Special Contact Campaign: MP में बीजेपी ने की विशेष संपर्क अभियान की शुरुआत, जानें- क्या है इसका उद्देश्य?
BJP Vishesh Sampark Abhiyan: राहुल कोठारी ने बताया कि एमपी में विशेष संपर्क अभियान के तहत शिक्षा, कला, खेल, विज्ञान, उद्योग, कृषि और पत्रकारिता आदि के साथ जुड़े प्रमुख व्यक्तियों से संपर्क किया जाएगा.
BJP Vishesh Sampark Abhiyan: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में बीजेपी (BJP) ने नई रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है. इसके लिए विशेष संपर्क अभियान शुरू किया गया है. इस अभियान के तहत समाज और उसके प्रभावशाली नागरिकों से संपर्क, संवाद और समन्वय स्थापित किया जाएगा. पार्टी के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव (Muralidhar Rao) और प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा (Vishnu Datt Sharma) ने भोपाल (Bhopal) के भोजपुर क्लब से इस अभियान की शुरूआत की और पूर्व प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात की.
विशेष संपर्क अभियान की शुरूआत करते हुए बीजेपी के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव ने पार्टी की विचारधारा और नीतियों के बारे में पूर्व अधिकारियों को विस्तार से जानकारी देते हुए राष्ट्र निर्माण में उनके सहयोग के साथ-साथ सतत सम्पर्क में रहने का आग्रह किया. वहीं प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने इस अभियान के उद्देश्यों की चर्चा करते हुए बीजेपी के संदेश को समाज के दूसरे लोगों तक प्रसारित करने की बात कही.
ये भी पढ़ें- Rewa Accident: रीवा हादसे में मारे गए लोगों का शव आएगा प्रयागराज, सीएम शिवराज और मुख्यमंत्री योगी के बीच हुई बात
इन अधिकारियों से की मुलाकात
अभियान के शुभारंभ पर पार्टी के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव और प्रदेश अध्यक्ष शर्मा, महामंत्री भगवानदास सबनानी ने पूर्व सीबीआई डायरेक्टर ऋषिकुमार शुक्ला, पूर्व डीजीपी स्वराज पुरी, पूर्व आईएएस के. मिश्रा, अजातशत्रु, रघुवीर श्रीवास्तव, एस.एस.उप्प्ल, महेश चौधरी, कवींद्र कियावत, डी.डी.अग्रवाल, एस.एन.रूपला, के.पी.राही, एस.एन.एस चौहान, नरेश पाल, बी.एस. कुलेश, अशोक वर्मा, डॉ. राजीव सक्सेना, पूर्व आईपीएस आर.के.मराठे, श्री आर.के.अरुसिया सहित दूसरे अधिकारियों से मुलाकात की.
जानिए क्या है विशेष संपर्क अभियान का उद्देश्य?
इस अभियान के प्रभारी प्रदेश मंत्री राहुल कोठारी ने बताया कि बीजेपी ने समाज से अपने संपर्क और संवाद को सुदृढ़ करने के साथ-साथ विस्तार देने के उद्देश्य से इसकी शुरुआत की है. लोक कल्याण के हमारे मंत्र को स्थापित करने के उद्देश्य से यह अभियान अत्यंत प्रभावशाली साबित होगा. राहुल कोठारी ने बताया कि विशेष संपर्क अभियान प्रदेश के प्रत्येक जिले में चलाया जाएगा. इस अभियान के अंतर्गत शिक्षा, विधि, चिकित्सा, संस्कृति, कला, खेल, विज्ञान, उद्योग और अर्थजगत, कृषि, पत्रकारिता के साथ-साथ धार्मिक क्षेत्र के प्रमुख व्यक्तियों से संपर्क किया जाएगा. इस दौरान इन प्रमुख व्यक्तियों की जानकारी एकत्र की जाएगी और उन्हें पार्टी की विचारधारा के साथ-साथ अंतोदयी प्रयासों से अवगत कराया जाएगा.