Jabalpur News: बेंगलुरु-दानापुर के बीच चलेगी ट्रिप स्पेशल ट्रेन, जानें पूरा टाइम टेबल
Railway Alert News: यात्रियों की भारी भीड़ को ध्यान में देखते हुए रेलवे ने बैंगलुरु से दानापुर के बीच सिंगल ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. पढ़ें ट्रेन की शेड्यूल.
![Jabalpur News: बेंगलुरु-दानापुर के बीच चलेगी ट्रिप स्पेशल ट्रेन, जानें पूरा टाइम टेबल Special train will run between Bengaluru Danapur only one trip will be made Railway Alert News Jabalpur Madhya Pradesh ANN Jabalpur News: बेंगलुरु-दानापुर के बीच चलेगी ट्रिप स्पेशल ट्रेन, जानें पूरा टाइम टेबल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/18/092f2124018159fd2f337f59a477c4511702919568586340_original.webp?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Madhya Pradesh: यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने एसएमवी बैंगलुरु-दानापुर के मध्य सिंगल ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. ये स्पेशल 19 दिसम्बर को एसएमवी बैंगलुरु स्टेशन से खुलेगी, जो पश्चिम मध्य रेल के इटारसी, जबलपुर एवं सतना स्टेशन पर हाल्ट लेकर गंतव्य को जाएगी.
दरअसल,रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा एवं अतिरिक्त यात्री यातायात क्लियर करने के उद्देश्य से एसएमवी बैंगलुरु-दानापुर के मध्य एक तरफा (सिंगल ट्रिप) स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. गाड़ी संख्या 06597 एसएमवी बैंगलुरु-दानापुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन मंगलवार 19 दिसम्बर 2023 को एसएमवी बैंगलुरु स्टेशन से रात्रि 23:25 बजे प्रस्थान करेगी.ट्रेन तीसरे यानी गुरुवार को प्रातः 06:35 बजे इटारसी,10:10 बजे जबलपुर, दोपहर 13:05 बजे सतना और रात्रि 23:30 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी.
रास्ते में यह गाड़ी बंगारपेट जंक्शन, जोल्लारपेट्टई, काटपाडी, पेरम्बूर, विजयवाडा, वारंगल, बल्लारशाह, नागपुर, इटारसी, जबलपुर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीनदयाल उपाध्यय, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 04 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 12 शयनयान श्रेणी, 03 सामान्य श्रेणी, 02 एसएलआरडी सहित 23 कोच रहेंगे.यात्री इस ट्रेन के बारे में अधिकृत जानकारी रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस/139 से प्राप्त कर सकते है.
शक्तिपुंज एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से गुजरेगी
पश्चिम मध्य रेल के जबलपुर मण्डल में कटनी-सिंगरौली सेक्शन के अंतर्गत ब्यौहारी-छतैनी स्टेशनों के मध्य गुड्स ट्रेन के अवपथित हो जाने के कारण शक्तिपुंज एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया है.
दिनांक 18.12.2023 को प्रारंभिक स्टेशन से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 11448 हावड़ा - जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग की बजाय वाया धनबाद - चोपन - चुनार - प्रयागराज छिवकी - मानिकपुर - कटनी से होकर जबलपुर आएगी.इसी तरह दिनांक 18.12.2023 को प्रारंभिक स्टेशन से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 11447 जबलपुर - हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग की बजाय वाया कटनी - मानिकपुर - प्रयागराज छिवकी - चुनार - चोपन - धनबाद से होकर हावड़ा पहुंचेगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)