MP Special Trains: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से महाकाल के दर्शन के लिए उज्जैन जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है.  ट्रेन उज्जैन से रात 8 बजे प्रस्थान करेगी और भोपाल मध्यरात्रि 12:05 बजे पहुंचेगी. भोपाल से यह ट्रेन मध्यरात्रि 12:40 बजे प्रस्थान करेगी और सुबह 4:20 बजे उज्जैन पहुंचेगी.


रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा और अतिरिक्त यात्री यातायात क्लियर करने के लिए उज्जैन-भोपाल-उज्जैन के बीच 15 ट्रिप के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. यह ट्रेन उज्जैन से रवाना होने के बाद मक्सी, शुजालपुर, सीहोर एवं संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर हाल्ट लेकर भोपाल पहुंचेगी. इस गाड़ी में 07 सामान्य श्रेणी, 02 एसएलआरडी सहित 09 कोच रहेंगे.


पश्चिम मध्य रेल के सीपीआरओ हर्षित श्रीवास्तव के मुताबिक गाड़ी संख्या 09313 उज्जैन-भोपाल स्पेशल ट्रेन 21 जून 2024 से 05 जुलाई 2024 तक प्रतिदिन उज्जैन स्टेशन से रात 20:00 बजे प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन 20:32 बजे मक्सी पहुंचकर, 20:34 बजे मक्सी से प्रस्थान कर, 21:48 बजे शुजालपुर पहुंचकर, 21:50 बजे शुजालपुर से प्रस्थान कर, 22:33 बजे सीहोर पहुंचकर, 22:35 सीहोर से प्रस्थान कर, 23:33 बजे संत हिरदाराम नगर पहुंचकर, 23:35 बजे संत हिरदराम नगर से प्रस्थान कर मध्य रात्रि 00:05 बजे भोपाल स्टेशन पहुंचेगी.


इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09314 भोपाल-उज्जैन स्पेशल ट्रेन 22 जून 2024 से 06 जुलाई 2024 तक प्रतिदिन भोपाल स्टेशन से मध्य रात्रि 00:40 बजे प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन  01:08 बजे संत हिरदाराम नगर पहुंचकर, 01:10 बजे संत हिरदाराम नगर से प्रस्थान कर, 01:38 बजे सीहोर पहुंचकर, 01:40 बजे सीहोर से प्रस्थान कर, 02:22 बजे शुजालपुर पहुंच कर, 02:24 बजे शुजालपुर से प्रस्थान कर, 03:28 बजे मक्सी पहुंचकर, 03:30 बजे मक्सी से प्रस्थान कर, भोर में 04:20 बजे उज्जैन स्टेशन पहुंचेगी.


इसे भी पढ़ें: बजट में मेवाड़ को सौगात? आदिवासियों के लिए सेना में भर्ती समेत इन मांगों पर सीएम भजनलाल ने जताई सहमति