SpiceJet Flights Terminated from Jabalpur Airport: मध्य प्रदेश के प्रमुख महानगर जबलपुर के हवाई यात्रियों (फ्लायर) के लिए बुरी खबर है. होली के भीड़भाड़ वाले सीजन में स्पाइसजेट ने 2 मार्च से जबलपुर से अपनी सेवा स्थगित कर दी है. मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु के साथ पुणे की फ्लाइट सस्पेंड कर दी गई है. हालांकि, कहा जा रहा है कि स्पाइसजेट ने टेक्निकल वजह से 17 मार्च तक के लिए जबलपुर से अपना ऑपरेशन सस्पेंड किया है.वैसे स्पाइसजेट की स्थानीय अधिकारी पुष्पा ने किसी भी तरह की जानकारी से इनकार किया है.
दरअसल, जबलपुर के हवाई यात्री बुधवार को उस वक्त हैरान रह गए,जब स्पाइसजेट की ऐप्प और वेबसाइट पर 2 मार्च के बाद फ्लाइट बुकिंग बन्द हो गई. वैसे, जबलपुर के स्थानीय पत्रकार मनीष गुप्ता ने सोमवार को ही ट्वीट करके स्पाइसजेट की जबलपुर आने और यहां से वापस जाने वाली फ्लाइट्स के सस्पेंड होने की जानकारी दी थी. स्पाइसजेट की बुकिंग बंद होने से तमाम यात्री परेशान हो रहे हैं. इसी बीच अलायंस एयर की दिल्ली और इंडिगो की दिल्ली-मुंबई की फ्लाइट्स का किराया आसमान छूने लगा है.
इन जगहों की उड़ानों के लिए ओपन हुई बुकिंग विंडो
यहां बता दें कि फिलहाल स्पाइसजेट चार डेस्टिनेशन के लिए फ्लाइट्स ऑपरेट कर रहा था. यहां से मुम्बई, दिल्ली, हैदराबाद और पुणे के लिए दोतरफा फ्लाइट्स उपलब्ध थीं. स्पाइसजेट की वेबसाइट के मुताबिक, 18 मार्च से पुणे छोड़कर सभी तीन डेस्टिनेशन की फ्लाइट शुरू हो जाएंगी. इसकी बुकिंग विंडो भी ओपन है. पुणे फ्लाइट 19 मार्च से शुरू होगी. कुछ दिन पहले बेंगलुरु की स्पाइसजेट की उड़ान को भी अचानक बंद कर दिया गया था. इसके शुरू होने के बारे में अभी कोई अपडेट नहीं है.
स्पाइसजेट में मेनटेनेंस का काम तेज
विमानन क्षेत्र से जुड़े सूत्रों का कहना है कि स्पाइसजेट पर लगातार अपने विमानों के मेंटेनेंस में लापरवाही का आरोप लग रहा था. पिछले कुछ महीनों में स्पाइस जेट के कई विमानों की इमरजेंसी लैंडिंग भी करानी पड़ी थी. कहा जा रहा है कि डीजीसीए लगातार स्पाइसजेट को विमानों के मेंटेनेंस के मामले में नोटिस जारी कर रहा था. इसी के चलते फिलहाल कम भीड़भाड़ वाले रूट से स्पाइसजेट ने अपने विमानों को हटाकर मेनटेनेंस का काम तेज किया है.इसी वजह से जबलपुर से भी स्पाइसजेट की विमान सेवा अस्थाई रूप से बंद की गई है.
यह भी पढ़ें: Bhind Cylinder Blast: 9 दिन बाद मौत से जंग हारीं ब्लास्ट की चपेट में आईं महिलाएं, एक साथ 5 शव पहुंचे घर, पसरा मातम