Sansad Khel Mahotsav: जबलपुर में खेल महोत्सव में देशी खेलों का लगेगा तड़का, गिल्ली-डंडा और कंचा खेलते हुए दिखेंगे खिलाड़ी
जबलपुर में 12 जनवरी से सांसद खेल महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है.12 दिवसीय सांसद खेल महोत्सव का उद्घाटन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के हाथ होगा.
Desi Sports in Khel Mahotsav: गिल्ली-डंडा, पिट्टू, कंचा, पतंगबाजी जैसे देशी खेल आपने बचपन मे खेले होंगे लेकिन आज की पीढ़ी शायद ही इन खेलों के बारे में जानती होगी. किन्तु अब जबलपुर जल्द ही ऐसे खेलों के आयोजन की मेजबानी करने जा रहा है. इसके साथ ही क्रिकेट-हॉकी जैसे प्रचलित गेम भी इस आयोजन का हिस्सा होंगे. इन खेलों की प्रतियोगिता कराने का बीड़ा जबलपुर के सांसद राकेश सिंह ने उठाया है.
12 जनवरी से होगा आयोजन
जीवन में खेल के महत्व को समझाने के मकसद को लेकर जबलपुर में 12 जनवरी से सांसद खेल महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है.12 दिवसीय सांसद खेल महोत्सव का उद्घाटन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के हाथ होगा. जिसमें तमाम तरह के पारंपरिक खेल को शामिल किया गुआ है. सांसद खेल महोत्सव में खेल जगत की कई हस्तियां भी जबलपुर आएंगी.
गिल्ली-डंडा, कंचा और पतंग उड़ाते नजर आएंगे खिलाड़ी
जबलपुर के सांसद राकेश सिंह ने खेल महोत्सव की जानकारी देते हुए बताया कि शहर की खेल प्रतिभाओं को एक मंच देने के मकसद को लेकर यह आयोजन किया जा रहा है. सबसे खास बात यह है कि खेल महोत्सव में प्रसिद्ध खेलों के साथ-साथ पारंपरिक खेलों को भी शामिल किया गया है. खेल महोत्सव में क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी,मुक्केबाजी, मलखम जैसे खेल तो होंगे ही साथ ही परंपरागत खेलों में पिट्टू,गिल्ली डंडा, कंचा,पतंग और रस्सी कूद जैसे खेल भी शामिल किए गए हैं. सांसद राकेश सिंह ने बताया कि इस खेल महोत्सव के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर, केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर,बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के साथ खेल जगत से जुड़ी हस्तियां जैसे मुक्केबाज में वर्ल्ड चैंपियन मैरीकॉम, लवलीना, हॉकी खिलाड़ी विवेक सागर,कुश्ती खिलाड़ी योगेश्वर दत्त और बबीता फोगाट भी खिलाड़ियों का प्रोत्साहन करने जबलपुर आएंगे.
यह भी पढ़ें:
Corona Blast in Jabalpur: जबलपुर में फटा कोरोना बम, एक दिन में तीन गुना बढ़े मामले, जानें आंकड़ा
Vaccine For Children: जबलपुर में बच्चों को छोटा भीम ने कहा, आओ बच्चों टीका लगवाओ