Madhya Pradesh News : मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (mppsc) की ओर से स्टेट सर्विस एग्जामिनेशन 2021 के लिए गुरुवार को घोषणा कर दी गई है.कमीशन के मुताबिक, यह परीक्षा विभिन्न विभागों के कुल 283 पदों के लिए 24 अप्रैल 2022 को होगी. परीक्षा के लिए ऑनलाइन फॉम 10 जनवरी 2022 से उपलब्ध होंगे. फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 9 फरवरी है.  इस संबंध में विशेष जानकारी आवेदक द्वारा मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है.


सबसे ज्यादा वैकेंसी फाइनेंस विभाग में


आपको बता दें कि कुल 283 पदों में से सबसे ज्यादा वैकेंसी फाइनेंस विभाग में है. इस विभाग में वैकेंसी की कुल संख्या इस बार  87 है.  यह वैकेंसी मध्य प्रदेश सबऑडिनेट अकाउंट सर्विस के लिए है.
 
इन पर डालें एक नजर


ऑनलाइन आवेदन फार्म- 10 जनवरी 2022 दोपहर 12 बजे से शुरू 
आवेदन फॉर्म और फी जमा करने की अंतिम तिथि - 9 फरवरी 2022 दोपहर 12 बजे तक 
फॉर्म में करेक्शन की तिथि- 15 जनवरी 2022 से 11 फरवरी  2022 तक


एडमिट कार्ड - 15 अप्रैल 2022 को डाउलोड किए जा सकते हैं.
परीक्षा - 24 अप्रैल 2022 को आयोजित होगी. 


इसे भी पढ़ें : 


Indore News: विदेश यात्रा के बाद इंदौर पहुंचे 14 लोग कोरोना पॉजिटिव, ओमिक्रोन जांच के लिए भेजे गए सैंपल


क्या आपने पहले कभी खाया है वाइन केक? जबलपुर में आम से लेकर खास लोग हैं स्वाद के दीवाने


MP Vaccination: वैक्सीनेशन में मध्य प्रदेश का नया मुकाम, 10 करोड़ से अधिक डोज लगाई गई