Hijab Controversy in Satna: कर्नाटक से शुरू हुआ हिजाब (Hijab) पर विवाद अब मध्यप्रदेश में भी आ पहुंचा है. ताजा मामला सतना (Satna) जिले से सामने आया है, जहां एक कॉलेज में परीक्षा देने के लिए एक छात्रा हिजाब पहनकर पहुंच गई.वहां मौजूद कुछ छात्रों ने इस बात का विरोध किया जिसके बाद कॉलेज के प्रिंसिपल ने छात्रा से लिखित में लिया कि वह अगली बार से परीक्षा देने केवल कॉलेज की ड्रेस में ही आएगी.


छात्रों ने किया छात्रा का विरोध
दरअसल सतना जिले के डिग्री कॉलेज में एमकॉम थर्ड सेमेस्टर की परीक्षाएं चल रही है. परीक्षा देने के लिए एक मुस्लिम छात्रा हिजाब पहनकर कॉलेज पहुंच गई. इस दौरान कॉलेज के गेट पर लाइन में लगे कुछ अन्य छात्रों ने हिजाब पहनी छात्रा का विरोध शुरू कर दिया. छात्रों के विरोध को देखते हुए कॉलेज प्रशासन ने तत्काल छात्रा को परीक्षा देने से रोक दिया.


कॉलेज के प्रिंसिपल ने छात्रा को हिदायत दी कि वह अगली बार से कॉलेज की ड्रेस में ही परीक्षा देने के लिए आएगी अन्यथा उसे परीक्षा में नहीं बैठने दिया जाएगा.इस पर छात्रा ने भी सहमति जताई. कॉलेज प्रबंधन ने छात्रा से एडमिट कार्ड पर ही लिखवा लिया कि अगली बार से कॉलेज केवल ड्रेस कोड में ही परीक्षा देने के लिए आएगी. इसके बाद कॉलेज प्रशासन ने छात्रा को एग्जाम में बैठने दिया.


कॉलेज में ड्रेस कोड में ही परीक्षा होगी
हालांकि इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो बनाया गया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस मामले पर कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य शिवेश सिंह ने अपना बयान जारी करते हुए कहा है कि कॉलेज में केवल ड्रेस कोड में परीक्षा देने की आदेश जारी किए गए हैं हर छात्र को कॉलेज में केवल ड्रेस कोड में ही आना होगा. इसलिए छात्रा को केवल हिदायत देकर परीक्षा देने दी है.वही विरोध कर रहे छात्रों की ओर से अजय द्विवेदी का कहना है कि कॉलेज में छात्रों को केवल ड्रेस कोड में आने का ही नियम है. किसी अन्य लिबास में आने पर छात्रो द्वारा हमेशा विरोध किया जाएगा.


यह भी पढ़ें:


MP Corona Update: मध्य प्रदेश में शुक्रवार को मिले 2,612 नए कोरोना मामले, तीन मरीजों की हुई मौत


Sagar News: सागर में रेलव स्टेशन के पास निर्माणाधीन अंडरब्रिज धसी, दो मजदूरों की मौत, तीन को निकाला गया सुरक्षित