MP News: MPPSC और पटवारी परीक्षा एक ही दिन होने से छात्र नाराज, लोक सेवा आयोग को सौंपा ज्ञापन
MPPSC Exam: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के अनुसार हाईकोर्ट के आदेश के द्वारा 2019 मुख्य परीक्षा की तारीख तय की गई थी, यही हाईकोर्ट के आदेश भी हैं. ऐसे में इस परीक्षा की तारीख बदलने का सवाल ही नहीं उठता.
Indore News: सोमवार को छात्रों ने मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के ऑफिस पहुंचकर परीक्षा की तारीखों में बदलाव के लिए ज्ञापन सौंपा. पांच साल बाद हो रही पटवारी भर्ती परीक्षा की तारीखों को लेकर अभ्यर्थी परेशान हैं. क्योंकि राज्य सेवा मुख्य परीक्षा और पटवारी भर्ती परीक्षा की तारीखें एक ही समय पर आ रही है. एक ही समय में अभ्यर्थियों को एक परीक्षा से चूकने का डर सता रहा है.
दरअसल मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के इंदौर ऑफिस पर सोमवार को एक बार फिर अभ्यर्थी जमा हुए और अपने भविष्य की चिंता कों लेकर प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया. ज्ञापन देने पहुंचे अभ्यर्थियों का कहना है कि मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन संगठन द्वारा एक ही समय में दोनों परीक्षाओं का आयोजन करवाया जा रहा है, जिस वजह से अभ्यर्थी दोनों परीक्षा नहीं दे पाएंगें. ऐसा करके अभ्यर्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों का कहना है कि पांच साल बाद पटवारी की परीक्षा है, तो सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए.
असमंजस में पड़े अभ्यर्थी
ज्ञापन देने आए अभ्यर्थी धर्मसिंह विश्नोई का कहना है कि राज्य सेवा परीक्षा वर्ष 2019, 15 अप्रैल 2023 से 20 अप्रैल 2023 तक आयोजित की जा रही है. इसी समय सहायक संपरीक्षक पटवारी की भर्ती भी निकाली गई है. छात्र अब इस असमंजस में हैं कि किस परीक्षा में सम्मिलित हों. इसलिए हमारा निवेदन है कि परीक्षा को लेकर फिर से एक बार समय परिवर्तित किया जाना चाहिए, जिससे अभ्यर्थी दोनों परीक्षाओं में शामिल हो सकें.
वहीं मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के प्रवक्ता डा. रविंद्र पंचभाई के द्वारा कहा गया था कि हाईकोर्ट के आदेश के द्वारा 2019 मुख्य परीक्षा की तारीख तय की गई थी, यही हाईकोर्ट के आदेश भी हैं. ऐसे में इस परीक्षा की तारीख बदलने का सवाल ही नहीं उठता. उन्होंने कहा था कि पटवारी परीक्षा की तारीखों को लेकर मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल फैसला कर सकता है.
ये भी पढ़ें: Jabalpur News: 'जो खालिस्तान की मांग करे उसे जेल में डालो', जबलपुर सिख संगत ने की अपील