Mandsaur Suicide: मंदसौर के भानपुरा थाने में तैनात पुलिसकर्मी की खुदकुशी से हड़ंकप मच गया. सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात अशोक शुक्ला ने कमरे में फांसी लगाकर सुसाइड किया. अशोक शुक्ला सेना से सेवानिवृत्त होकर मंदसौर पुलिस का हिस्सा बने थे. घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गई है. सब इंस्पेक्टर का परिवार भोपाल में रहता है. सूचना पाकर परिवार भोपाल से भानपुरा के लिए रवाना हो गया है. अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर तफ्तीश शुरू कर दी है.


मंदसौर पुलिस के जवान ने की खुदकुशी 


मंदसौर पुलिस में सब इंस्पेक्टर अशोक शुक्ला मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहनेवाले थे. अशोक शुक्ला को 15 दिन पहले ही भानपुरा थाने में तैनात किया गया था. इससे पहले गरोठ थाने की चौकी पर पदस्थ थे. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक अभी खुदकुशी के कारणों का पता नहीं चल पाया है. मंदसौर पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजनिया ने कहा कि खुदकुशी मामले की जांच करने को राजपत्रित अधिकारी से कहा गया है. परिजनों के आने पर जानकारी ली जाएगी. फिलहाल पुख्ता तौर पर कुछ भी टिप्पणी करना मुमकिन नहीं है. प्रथम दृष्टया खुदकुशी का मामला लग रहा है.


साथी जवान के जाने से शोक का माहौल 


भानपुरा थाने के पुलिसकर्मियों और अधिकारियों का कहना है कि अशोक शुक्ला की आर्मी कोटा में भर्ती हुई थी. सेना से सेवानिवृत्त होने के बाद शुक्ला मध्य प्रदेश पुलिस का हिस्सा बने थे. उन्होंने अशोक शुक्ला के स्वभाव को काफी अच्छा बताया है. सब इंस्पेक्टर अशोक शुक्ला मिलनसार स्वभाव के थे. साथी जवान के चले जाने से मंदसौर पुलिसकर्मियों में शोक का माहौल है. अशोक शुक्ला पुलिसकर्मियों और अधिकारियों के बीच लोकप्रिय थे. पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही घटना की वजहों का पता चल पाएगा.


MP News: छात्राओं का अपहरण कर गैंगरेप के मामले में पुलिस कांस्टेबल और दो लड़कियों को सजा, फैसला सुनकर फूट-फूट कर रोईं