Bhind News: भिंड जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने कमाल कर दिया है. सीमित संसाधन के बावजूद महिला का सफलतापूर्वक मेजर ऑपरेशन किया है. करीब 20 साल बाद जिला अस्पताल में गर्भाशय का ऑपरेशन हुआ है. जिला अस्पताल में लंबे समय से बच्चेदानी संबंधित रोगों का ऑपरेशन संसाधनों के अभाव में बंद थे. मेहगांव की रहने वाली छाया नामक 40 वर्षीय महिला मरीज बच्चेदानी में गांठ होने के कारण दर्द से परेशान थी. इलाज के लिए महिला मरीज ने भिंड जिला अस्पताल में डॉ रश्मि गुप्ता से संपर्क किया.


सुर्खियों में जिला अस्पताल


सिविल सर्जन की सलाह पर अस्पताल में ही हिस्ट्रोक्टमी ऑपरेशन किया गया. इस तरीके का ऑपरेशन दो दशक बाद अस्पताल में सफलतापूर्वक किया गया. मरीज की आर्थिक बचत होने से अस्पताल में डॉक्टरों का हौसला भी बढ़ा है. कायाकल्प में प्रथम स्थान पाने के बाद जिला अस्पताल की चर्चा हो रही है. इस बार एक महिला के गर्भाशय का सफल ऑपरेशन कर सुर्खियों में है. महिला मरीज छाया का कहना है की करीब डेढ़ साल से बच्चेदानी में दर्द रहता था. जिला हॉस्पिटल में इलाज के बाद अब दर्द से राहत मिली है. ऑपरेशन को छह दिन हो गए हैं. महिला मरीज ने ऑपरेशन करनेवाले डॉक्टरों को धन्यवाद कहा है.


दो दशक बाद ऑपरेशन


सिविल सर्जन डॉ अनिल गोयल ने बताया कि जिला अस्पताल में बच्चेदानी के ऑपेरशन लगभग दो दशक से बंद थे. इस लेबर रूम प्रभारी डॉ रश्मि गुप्ता, गायनोकोलॉजिस्ट डॉ बबीता अहिरवार ने सफल ऑपरेशन कर मरीज को राहत दी है. आगे भी इस तरह से मरीजों को लाभ दिया जाएगा. गौरतलब है की भिंड जिले में बच्चेदानी संबंधित ऑपरेशन लंबे समय से नहीं होने के कारण महिला मरीजों को परेशानियों का सामना करना पढ़ रहा था. लेकिन सफल ऑपरेशन से जिले की महिलाओं को इलाज़ के लिए दूसरे शहर का रुख नहीं करना पड़ेगा.


MP Corona Update: कोरोना टेस्ट की रफ्तार हुई धीमी, प्रदेश के 52 जिलों में सिर्फ 69 लोगों की हुई जांच