MP Politics: जबलपुर में कांग्रेस अध्यक्ष और नगर निगम नेता प्रतिपक्ष के लिए घमासान, भोपाल से दिल्ली तक हो रही लॉबिंग
Jabalpur News: जबलपुर के मेयर बहादुर सिंह अन्नू के बीजेपी में शामिल होने के बाद कांग्रेस का नया शहर अध्यक्ष और नगर निगम नेता प्रतिपक्ष कौन होगा? इसको लेकर कांग्रेस में गहमागहमी चल रही है.
MP News: मध्य प्रदेश के प्रमुख महानगर जबलपुर में नगर निगम में सत्ता की चाबी कांग्रेस के हाथ से निकल कर बीजेपी के पास चली गई है. मेयर जगत बहादुर सिंह अन्नू के बीजेपी में शामिल होने के बाद अब नगर निगम में कांग्रेस के हिस्से नेता प्रतिपक्ष का पद आएगा. इसके लिए कांग्रेस के पार्षदों में रस्साकशी शुरू हो चुकी है. इसी तरह नगर कांग्रेस अध्यक्ष का पद भी जगत बहादुर सिंह अन्नु के पास था, जो अब खाली हो चुका है. इस पद को लेकर भोपाल से दिल्ली तक लॉबिंग की जा रही है.
दरअसल,पिछले तीन दिनों से जबलपुर में शहर कांग्रेस अध्यक्ष और नगर सत्ता में विपक्षी दल होने पर नेता प्रतिपक्ष के चयन को लेकर कांग्रेसी खेमे में भारी गहमागहमी चल रही है. कांग्रेस का नया शहर अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष कौन होगा, इसको लेकर तरह-तरह की अटकलें और नाम चर्चा में हैं? कई नेता भोपाल-दिल्ली की दौड़ भी लगा रहे हैं. इस गहमागहमी के बीच प्रदेश कांग्रेस संगठन ने दोनों पदों पर नियुक्ति के लिए लोकसभा प्रभारी सुखदेव पांसे को जिम्मेदारी दी है. उन्हें जबलपुर पहुंचकर स्थानीय नेताओं के साथ रायशुमारी करने का दायित्व दिया गया है.
जबलपुर नगर निगम में एमआीसी गठन की चर्चा शुरू
कांग्रेस सूत्रों के अनुसार सुखदेव पांसे 13 फरवरी को जबलपुर आ सकते हैं. पांसे 14 फरवरी को शहर कांग्रेस अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष के लिए रायशुमारी करेंगे. इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी दोनों पदों के लिए नाम घोषित कर सकते हैं. नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी चाहने वाले पार्षदों और नगर अध्यक्ष बनने की लाइन में लगे नेताओं ने सुखदेव पांसे के सामने शक्ति प्रदर्शन की तैयारी भी कर रखी है.
उधर, मेयर जगत बहादुर सिंह अन्नू के बीजेपी में शामिल होने के बाद जबलपुर नगर निगम में नई एमआईसी के गठन की चर्चा भी शुरू हो चुकी है. इसके लिए बीजेपी के पार्षदों ने संगठन के बड़े नेताओं से अप्रोच करना शुरू कर दिया है. मेयर जगत बहादुर सिंह अन्नु की भोपाल में बीजेपी के सदस्यता लेने के बाद शहर वापसी हो चुकी है. शुक्रवार (9 फरवरी) को बीजेपी के कई पार्षदों ने मेयर अन्नु से मुलाकात करके इशारों-इशारों में एमआईसी के लिए दावेदारी पेश की.
जगत बहादुर सिंह के खिलाफ नारेबाजी
वही, कांग्रेस कार्यकर्ताओं के तरफ से मेयर जगत बहादुर सिंह बीजेपी जॉइन करने के बाद उनके खिलाफ लगातार विरोध-प्रदर्शन किये जा रहे हैं. शुक्रवार (9 फरवरी) को रांझी में पूर्व कैंट बोर्ड उपाध्यक्ष अभिषेक चौकसे चिंटू, तेजकुमार भगत, पवन कनौजिया, हुकुमचंद जैन, राहुल रजक और अन्य ने अर्थी जुलूस निकालकर नारेबाजी की. इसी तरह आज शनिवार को युवक कांग्रेस अध्यक्ष जतिन राज, संजय राठौर की अगुवाई में गुलौआ चौक पर प्रदर्शन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: MP News: 'वंदे भारत' ट्रेन में यात्री के खाने में निकला था कॉकरोच, अब केटरिंग कंपनी पर लगा इतना भारी जुर्माना