Lok Sabha Elections 2024: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर प्रचार अभियान तेजी से जारी है. इस बीच लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ बीजेपी नेता सुमित्रा महाजन ने लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी राय व्यक्त की है. उन्होंने कहा है कि पहली बार ऐसा हो रहा है कि सकारात्मक काम के आधार पर चुनाव हो रहे हैं. पिछले 10 साल में पीएम मोदी के नेतृत्व में जो काम हुआ है वो लोगों की अपेक्षाओं के अनुरुप है. उन्होंने राम मंदिर से लेकर धारा 370 और सीएए का जिक्र किया. 


लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी नेता सुमित्रा महाजन ने अक्षय कांति बम पर भी अपनी राय जाहिर की. सुमित्रा महाजन ने ये भी कहा है मेरे पास 'NOTA' के सपोर्ट में फोन आ रहे हैं.


इंदौर से कांग्रेस उम्मीदवार को लेकर क्या बोलीं महाजन?


एमपी तक से बातचीत के दौरान सुमित्रा महाजन ने कांग्रेस के इंदौर लोकसभा उम्मीदवार के अंतिम समय में नामांकन पर्चा वापस लेने पर हैरानी जताई. उन्होंने कहा कि वास्तव में मैं भी सोचती रह गई कि ये क्यों हुआ और कैसे हुआ? ये मेरे भी समझ के परे है. आवश्यकता वास्तव में नहीं थी. हम तो यहां से जीत रहे थे. हमें कांग्रेस का उम्मीदवार बहुत ताकतवर नहीं लगा. बीजेपी ने कांग्रेस के बड़े-बड़े उम्मीदवारों को हराया है. इंदौर के लोगों का रुझान पूरी तरह से बीजेपी की तरफ है. पीएम मोदी के नेतृत्व में हम यहां अच्छे वोटों से जीत रहे थे.


बता दें कि इंदौर में कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति बम 29 अप्रैल को नामांकन वापस लेते हुए चुनाव से हटने का फैसला लिया था.
 
NOTA के सपोर्ट में फोन आ रहे- सुमित्रा महाजन


बीजेपी नेता सुमित्रा महाजन ने ये भी कहा कि कई लोगों के फोन आ रहे हैं कि हम अब NOTA करेंगे. लेकिन बीजेपी को वोट देने इसलिए जरूरी है क्योंकि जो उम्मीदवार हमने कहा वो तो मैदान में है ही. कमल का फूल मैदान में है. पीएम मोदी जी का नेतृत्व भी वैसा का वैसा ही है तो आप क्यों सोच रहे हो. इसमें गुस्सा होने की जरूरत नहीं है क्योंकि बीजेपी ने उम्मीदवार नहीं बदला है. सभी को बीजेपी के लिए ही वोट करना चाहिए. मैं इंदौर की जनता से अपील करना चाहती हूं कि ऐसे नाराज होने की जरूरत नहीं है. 


ये भी पढ़ें:


'ये बहन-बेटी के नहीं होते...', प्रियंका गांधी के रायबरेली से चुनाव नहीं लड़ने पर बोले CM मोहन यादव