Indore News: इंदौर-कटरा (श्री माता वैष्णो देवी) के बीच सप्ताह में एक दिन चलने वाली समर स्पेशल ट्रेन अब मई-जून में हर गुरुवार के बजाय हर बुधवार को चलेगी. इस ट्रेन के लिए आरक्षण शुरू हो गया है. सभी श्रेणियों में लोग तेजी से रिजर्वेशन करा रहे हैं. स्लीपर क्लास में 28 जून तक की बुकिंग हो चुकी है यानि की अभी कोई बर्थ खाली नहीं है.
कब से कब तक चलेगी यह समर स्पेशल ट्रेन
कटरा स्पेशल ट्रेन की स्लीपर श्रेणी में 28 जून तक कन्फर्म बर्थ उपलब्ध नहीं है. ट्रेन की दूसरी श्रेणियों में भी अच्छी संख्या में बुकिंग हुई है. इसमें एसी और दो सामान्य श्रेणी के कोच लगाए गए हैं. ट्रेन में तीन स्लीपर, 12 थर्ड एसी इकोनॉमी क्लास के कोच भी हैं. रेलवे की ओर से तय किए गए टाइम टेबल के अनुसार 09321 इंदौर-कटरा साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन 17 मई से 28 जून तक इंदौर से हर बुधवार रात 11.30 बजे चलेगी. यह ट्रेन अगली रात 12.30 बजे कटरा पहुंचेगी.
वापसी में ट्रेन नंबर 09322 कटरा-इंदौर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन कटरा से हर शुक्रवार अलसुबह 3.50 बजे चलेगी और शनिवार सुबह 7.30 बजे इंदौर पहुंचेगी. दोनों दिशाओं में यह ट्रेन देवास, उज्जैन, नागदा, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, भरतपुर, मथुरा, दिल्ली सफदरजंग, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट, जम्मूतवी और ऊधमपुर स्टेशनों पर ठहरेगी.
28 जून तक स्लीपर श्रेणी में कन्फर्म बर्थ नहीं
कटरा स्पेशल ट्रेन में तीन सेकंड एसी कोच लगाए जा रहे हैं. 24 मई को जाने वाली ट्रेन के सेकंड एसी में आरएसी लग गया है. 31 मई को जाने वाली ट्रेन के सेकंड एसी में भी 15-20 बर्थ उपलब्ध हैं. इसी तरह थर्ड एसी इकोनॉमी श्रेणी में भी अच्छी बुकिंग दर्ज की जा रही है. गर्मी के कारण लोग एसी श्रेणी में ज्यादा बुकिंग करवा रहे हैं. समर स्पेशल ट्रेन की स्लीपर श्रेणी में कन्फर्म बर्थ आखिरी फेरे (28 जून) तक पैक हो गई है,क्योंकि ट्रेन में केवल तीन स्लीपर कोच लगाए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें
MP Politics: कमलनाथ की 100 फ्री यूनिट बिजली की घोषणा के बाद कितना आएगा बिजली बिल, समझिए पूरी योजना