Summer Special Train: गर्मी की छुट्टियां शुरू होने के साथ ट्रेनों में यात्रियों की संख्या बढ़ने लगती है. शेड्यूल ट्रेनों में टिकट मिलना मुश्किल हो गया है. महाराष्ट्र से उत्तर भारत की ट्रेनों में बेहद भीड़ हो रही है. अतिरिक्त भीड़ को क्लियर करने के लिए भारतीय रेलवे कई स्पेशल ट्रेनें चलाता है. इसी क्रम में पुणे-दानापुर-पुणे के बीच चार-चार ट्रिप अनारक्षित स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. इसी तरह एलटीटी-गोरखपुर-गोरखपुर के बीच भी दोनों दिशाओं में चार ट्रिप समर स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है.
गर्मी के सीजन में रेलवे ने यात्रियों को दी सुविधा
ट्रेन संख्या 01121 पुणे-दानापुर स्पेशल दिनांक 30 अप्रैल से 21 मई तक प्रत्येक रविवार को पुणे स्टेशन से 16.15 बजे खुलेगी. अगले दिन यानी सोमवार को सुबह 05.30 बजे इटारसी, 08.50 बजे जबलपुर, 10.20 बजे कटनी, 12.25 बजे सतना, 14.23 बजे मानिकपुर और 22.45 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी.
वापसी में ट्रेन संख्या 01122 दानापुर-पुणे स्पेशल 02 मई से 23 मई तक प्रत्येक मंगलवार को दानापुर स्टेशन से मध्य रात्रि 00.15 बजे प्रस्थान कर 12.15 बजे सतना, 14.20 बजे कटनी, 16.30 बजे जबलपुर, 20.20 बजे इटारसी और अगले दिन यानी बुधवार को 12.05 बजे पुणे स्टेशन पहुंचेगी.
ट्रेन संख्या 01122 दोनों दिशाओं में दौंड कॉर्ड, अहमदनगर, बेलापुर, कोपरगांव, मनमाड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं बक्सर स्टेशनों पर रुकेगी. 20 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआरडी सहित कुल 22 कोच ट्रेन में रहेंगे.
ट्रेन संख्या 01123 एलटीटी- गोरखपुर अनारक्षित स्पेशल 28 अप्रैल से 19 मई तक प्रत्येक शुक्रवार को एलटीटी स्टेशन से दोपहर 12.15 बजे खुलेगी. अगले दिन शनिवार को मध्यरात्रि 00.45 बजे इटारसी, 03.10 बजे भोपाल, 05.10 बजे बीना, 07.15 बजे वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी और 18.55 बजे गोरखपुर स्टेशन पहुंचेगी.
वापसी में ट्रेन संख्या 01124 गोरखपुर- एलटीटी स्पेशल 29 अप्रैल से 20 मई तक प्रत्येक शनिवार को गोरखपुर स्टेशन से रात 21.15 बजे प्रस्थान करेगी. अगले दिन यानी रविवार को 10.00 बजे वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, 12.30 बजे बीना, 15.05 बजे भोपाल, 16.50 बजे इटारसी और तीसरे दिन यानी सोमवार को सुबह 07.25 बजे एलटीटी स्टेशन पहुंचेगी.
दोनों दिशाओं में थाणे, कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, भोपाल, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, उरई, कानपूर सेंट्रल, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा एवं बस्ती स्टेशनों पर ट्रेन का ठहराव होगा. ट्रेन में 20 सामान्य श्रेणी, 01 एसएलआरडी और 01 जनरेटर कार सहित कुल 22 कोच रहेंगे.