MP Train Alert: सिकंदराबाद से दानापुर के बीच चलेंगी समर स्पेशल ट्रेनें, एमपी के इन स्टेशनों में होगा हॉल्ट
MP Train Alert: रेल प्रशासन द्वारा गर्मी में यात्रियों की भीड़भाड़ को देखते हुए सिकंदराबाद-दानापुर-सिकंदराबाद के मध्य 10-10 ट्रिप समर स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया गया है.
Jabalpur News: रेल प्रशासन द्वारा गर्मी में यात्रियों की भीड़भाड़ को देखते हुए सिकंदराबाद-दानापुर-सिकंदराबाद के मध्य 10-10 ट्रिप समर स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है. इस गाड़ी में वातानुकूलित श्रेणी, शयनयान श्रेणी एवं सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे. इस स्पेशल ट्रेन का मध्यप्रदेश के इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी एवं सतना स्टेशन पर हॉल्ट होगा.
गाड़ी संख्या 07647 सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शनिवार को सिकंदराबाद स्टेशन से रात्रि 21:00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन इटारसी दोपहर 13:35 बजे, पिपरिया 14:20 बजे, जबलपुर 16:40 बजे, कटनी 18:20 बजे, सतना 19:35 बजे और तीसरे दिन सोमवार प्रातः 06:00 बजे दानापुर स्टेशन पहुँचेगी.यह ट्रेन 27 अप्रैल से 29 जून 2024 तक चलेगी.
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 07648 दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन प्रत्येक सोमवार को दानापुर स्टेशन से सुबह 08:00 बजे प्रस्थान कर सतना 20:20 बजे, कटनी 22:38 बजे, पहुंचकर अगले दिन मध्य रात्रि जबलपुर 00:10 बजे, पिपरिया 03:00 बजे, इटारसी 04:15 बजे और मंगलवार को 19:00 बजे सिकंदराबाद स्टेशन पहुंचेगी. यह ट्रेन 29 अप्रैल से 01 जुलाई 2024 तक चलेगी.
यह ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में जनगांव, काजीपेट, पेड्डापल्ली, रामागुंडम, सिरपुरकागजनगर, बल्लारशाह, नागपुर, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रुकेगी.
बांद्रा-रीवा अनारक्षित स्पेशल ट्रेन
रेलवे बांद्रा टर्मिनस-रीवा स्टेशन के बीच स्पेशल किराये पर अनारक्षित सप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. इस ट्रेन में द्वितीय श्रेणी के सामान्य कोच होंगे.यह अनारक्षित स्पेशल ट्रेन की पहली ट्रिप 02 मई को बांद्रा टर्मिनस से एवं 03 मई को रीवा से चल रही है.
ट्रेन संख्या 09129 बांद्रा टर्मिनस-रीवा अनारक्षित स्पेशल ट्रेन प्रत्येक गुरुवार को बांद्रा टर्मिनस से तड़के 04:30 बजे प्रस्थान कर अन्य स्टेशनों से होते हुए इटारसी रात्रि 21:26 बजे, जबलपुर मध्य रात्रि 01:35 बजे, कटनी 03:30 बजे, मैहर 04:36 बजे, सतना 05:25 बजे और प्रातः 07:00 बजे रीवा पहुंचेगी. यह अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 2 मई से 27 जून 2024 तक चलेगी.
इसी तरह ट्रेन संख्या 09130 रीवा-बांद्रा टर्मिनस अनारक्षित स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को रीवा से 11:00 बजे प्रस्थान कर सतना 12:50 बजे, मैहर 13 :15 बजे, कटनी 14:10 बजे, जबलपुर 15:35 बजे, इटारसी 20:45 बजे पहुंचकर अन्य स्टेशनों से होते हुए और अगले दिन 12:15 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी.यह अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 3 मई से जून 2024 तक चलेगी.
यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, बोईसर, वापी, वलसाड, भेस्तान, चलथान, बारडोली, नंदुरबार, पालधी, भुसावल, खण्डवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, मैहर और सतना स्टेशन पर रुकेगी.सभी ट्रेनों के ठहराव एवं समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: MP: बीजेपी में जाने की अटकलों पर क्या बोले कांग्रेस नेता उमंग सिंघार? ज्योतिरादित्य सिंधिया का किया जिक्र