MP News: मध्य प्रदेश के बच्चों के लिए राहत की खबर, फिर बढ़ाई गईं गर्मियों की छुट्टियां, जानें कब खुलेंगे स्कूल
MP Summer Vacations: मौसम के तीखे तेवरों को देखते हुए शिक्षा विभाग ने बड़ा निर्णय लिया है. शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. अब स्कूल एक जुलाई से खुलेंगे.
![MP News: मध्य प्रदेश के बच्चों के लिए राहत की खबर, फिर बढ़ाई गईं गर्मियों की छुट्टियां, जानें कब खुलेंगे स्कूल Summer Vacations in Madhya Pradesh Extended till 30 June due to Heatwave and High Temperature ann MP News: मध्य प्रदेश के बच्चों के लिए राहत की खबर, फिर बढ़ाई गईं गर्मियों की छुट्टियां, जानें कब खुलेंगे स्कूल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/18/dd552dc09d604e01d2bc21102d88b2651687080111678584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP News: मध्य प्रदेश में मौसम के तीखे मिजाज को देखते हुए एक बार फिर से ग्रीष्मकालीन अवकाश (Summer Vacation) बढ़ा दिया गया है. 15 जून से खुलने वाले स्कूलों में इससे पहले 19 जून तक के लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया था, लेकिन मौसम के मिजाज सख्त देखते हुए शिक्षा विभाग ने एक बार फिर से ग्रीष्मकालीन अवकाशों में इजाफा कर दिया है. इसकी जानकारी स्वयं स्कूली शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने ट्वीट कर दी है.
बता दें, मौसम में हो रहे बदलाव के चलते कई जगह हवा आंधी बारिश हो रही है तो कई जिलों में लू और हीटवेव के लिए अलर्ट जारी है. इसे देखते हुए शिक्षा विभाग ने स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश बढ़ा दिया है. स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने इसकी घोषणा की है. शिक्षा मंत्री परमार की घोषणा के अनुसार अब 1 से 5वीं तक के प्राथमिक विद्यालय 30 जून तक बंद रहेंगे. प्रदेश में एक जुलाई 2023 से प्राथमिक विद्यालयों में कक्षाओं का संचालन हो सकेगा.
6वीं-12वीं को भी राहत
स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने ट्वीट कर बताया कि भीषण गर्मी और तापमान में वृद्धि से विद्यार्थियों के स्वास्थ्य में प्रतिकूल प्रभाव को दृष्टिगत रखते हुए ग्रीष्मावकाश को बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. कक्षा 1 से 5 तक के प्राथमिक विद्यालय 1 जुलाई 2023 को खुलेंगे और कक्षा 6 से 12वीं तक के विद्यालयों में कक्षाएं 20 जून से 30 जून तक सुबह की पॉली (मॉर्निंग शिफ्ट) में संचालित होंगी. कक्षा पांचवीं की परीक्षाएं निर्धारित समय सारणी के अनुसार होगी. 1 जुलाई 2023 से सभी विद्यालय नियमित समय सारणी के अनुसार संचालित होंगे.
इससे पहले भी बढ़ाई थीं छुट्टियां
बता दें मौसम के मिजाज को देखते हुए इससे पहले भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह ने भोपाल के लिए आदेश जारी किए थे कि भोपाल में 20 जून से ही सरकारी और निजी स्कूल खुलेंगे. इस आदेश के बाद इंदौर कलेक्टर ने आदेश निकाले, जबकि बाद में मप्र स्कूल शिक्षा विभाग ने पूरे मप्र के लिए आदेश निकाले थे कि 19 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा. बावजूद मौसम के मिजाज में बदलाव होता नहीं देख अब स्कूल शिक्षा मंत्री ने एक बार फिर से कक्षा 1 से लेकर 5वीं तक के ग्रीष्मकालीन अवकाश में वृद्धि की है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)