Suneil Shetty in MP: सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) को डाउन टू अर्थ कलाकार कहा जाता है. पिछले दिनों मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में फिल्म स्टार की सादगी देख लोग हैरान हो गए. बांधवगढ़ नेशनल पार्क (Bandhavgarh National Park) में नया साल मना कर लौटते समय सुनील शेट्टी ने ढाबे पर आम आदमी की तरह सपरिवार खाना खाया.


सुनील शेट्टी ने ढाबे की टेबल के सामने खड़े होकर छोले भटूरे और आलू पराठे का स्वाद चखा. मेन्यू पूछे जाने पर ढाबा संचालक से सुनील शेट्टी ने वेज खाने की फरमाइश की. वेज में छोले भटूरे और आलू पराठे परोसे गए. आखिर में दूध की चाय का सुनील शेट्टी ने आनंद लिया. उमरिया के ढाबा संचालक दिलीप खत्री ने बताया कि फिल्म स्टार सुनील शेट्टी को मध्य प्रदेश की डिश और आबोहवा दोनों बहुत पसंद आए हैं.


ढाबे पर सुनील शेट्टी ने परिवार संग खाया खाना


बता दें कि 31 दिसंबर को सुनील शेट्टी परिवार समेत डिंडौरी जिले के शाहपुरा इलाके में स्पॉट किए गए थे. शहपुरा में पुलिस चेकिंग चल रही थी. पुलिस कर्मियों ने एक कार का शीशा नीचे उतरवाया. सामने सुनील शेट्टी को देखकर पुलिस वाले भी दंग रह गए. उन्होंने उत्साह में सुनील शेट्टी के साथ सेल्फी भी ली. पता चला कि सुनील शेट्टी सपरिवार नया साल मनाने बांधवगढ़ नेशनल पार्क जा रहे हैं. उन्होंने जबलपुर एयरपोर्ट से बांधवगढ़ के लिए टैक्सी ली थी. घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था. अब नया साल मना कर लौटते समय फिर सुनील शेट्टी का एक और वीडियो वायरल हो रहा है.


एक घंटा रुकने के बाद जबलपुर से भरी उड़ान


दिलीप खत्री ने बताया कि बीते 5 जनवरी को सुनील शेट्टी बांधवगढ़ से लौटते समय ढाबे पर रुके थे. उनके साथ पूरा परिवार मौजूद था. सुनील शेट्टी करीब एक घंटे तक परिवार के साथ रुके रहे और ढाबे पर खाने का आनंद लिया. आखिर में सभी लोगों ने बिना मसाला की दूधवाली चाय की फरमाइश की. ढाबा संचालक दिलीप खत्री के मुताबिक सुनील शेट्टी ने मध्य प्रदेश की हरियाली की भी जमकर तारीफ की.


सुनील शेट्टी ने कहा कि मुंबई की दौड़-धूप भरी जिंदगी से मध्य प्रदेश की हरियाली और शांति बहुत अच्छी है. बार-बार मध्य प्रदेश की हरियाली देखने का मन करता है. करीब 1 घंटे तक ढाबे पर रुकने के बाद सुनील शेट्टी रवाना हो गए. जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट से अभिनेता ने परिवार संग मुंबई की उड़ान भरी. 


Watch: इंदौर ट्रैफिक पुलिस की महिला अधिकारी की सूझबूझ, PM मोदी के काफिले से पहले एंबुलेंस को दिया रास्ता