Sunil Shetty In Mahakal Mandir: भगवान का अशिर्वाद लेने महाकाल के दरबार पहुंचे सुनील शेट्टी, भस्म आरती में हुए शामिल
Mahakal Temple: फिल्म अभिनेता सुनील शेट्टी अपने परिवार के साथ शुक्रवार को महाकाल के दरबार पहुंचे, जहां वह भस्म आरती में शामिल हुए. उन्होंने मंदिर समिति की व्यवस्थाओं की भी तारीफ की.
Sunil Shetty Visit Mahakal Temple: महाकाल लोक निर्माण के बाद उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में बॉलीवुड से जुड़ी हस्तियों का लगातार पहुंचने का सिलसिला जारी है. फिल्म अभिनेता सुनील शेट्टी ने अपने परिवार के साथ भगवान महाकाल की भस्म आरती में शामिल होकर पूजा अर्चना की. उन्होंने महाकालेश्वर मंदिर के इंतजामों को लेकर संतोष जताया. फिल्म अभिनेता सुनील शेट्टी की पहचान भी शिवभक्त के रूप में होती है. शुक्रवार (19 जनवरी) को वे भगवान महाकाल की भस्म आरती में शामिल होने के लिए उज्जैन पहुंचे.
उन्होंने अपने पुत्र के साथ भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया. वे पूरे समय नंदी हाल में ओम नमः शिवाय का जाप करते रहे. भगवान महाकाल की भस्म आरती विश्व प्रसिद्ध है और हमेशा से शिव भक्तों का आकर्षण का केंद्र मानी जाती है. पंडित आशीष पुजारी ने बताया कि भगवान महाकाल के भस्म आरती में शामिल होने के बाद उन्होंने मंदिर समिति की व्यवस्थाओं की भी जमकर तारीफ की. सुनील शेट्टी ने कहा कि भस्म आरती में शामिल होकर उन्हें अद्भुत आनंद की अनुभूति हुई है. भस्म आरती का वर्णन शब्दों में नहीं कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि जब आंखों से आंसू निकल जाए और पूरा शरीर आरती में कंपन करने लगे तो इस बात की अनुभूति हो जाती है कि भगवान शिव साक्षात है.
महाकाल के दरबार पहुंचे सुनील शेट्टी
सुनील शेट्टी ने सरकार की भी तारीफ की. उन्होंने सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर विकास सभी मामलों में देश का सबसे अच्छा समय चल रहा है. उन्होंने आगे कहा कि कभी ऐसा सोचा भी नहीं था कि दोबारा इतना अच्छा वक्त आएगा. शेट्टी ने कहा कि जब वे विदेश जाते हैं तो वहां भी भारत की तारीफ होती है. इसके अलावा चौथे दिन वापस भारत लौटने का मन हो जाता है.
बता दें कि महाकाल के दरबार में कई बड़े सितारे दर्शन करने आ चुके हैं. महाकाल के दरबार में सुनिल शेट्टी के साथ उनके बेटे अहान शेट्टी भी नजर आए. तो वहीं सुनील शेट्टी से पहले उनकी बेटी और अथिया शेट्टी अपने पति के भारत के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल के साथ उज्जैन के प्रसिद्ध महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर का दौरा किया था. दरअसल 23 जनवरी 2023 में दोनों की शादी हुई थी, जिसके तुरंत बाद दोनों महाकाल के दरबार पहुंचकर आशीर्वाद लिए थे और अब बॉलीवुड सुपरस्टार सुनील शेट्टी अपने परिवार के साथ महाकाल के दरबार आशीर्वाद लेने पहुंचे.
ये भी पढ़ें: MP Board Exam 2024: दसवीं-बारहवीं के एग्जाम में मिलेगी सिर्फ एक आंसर शीट, यहां जानें एमपी बोर्ड की एडवाइजरी