(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP News: चुनाव से पहले शिवराज सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं को दिया झटका, एनर्जी और फिक्स चार्ज पर लगेगा इतने का सरचार्ज
Bhopal News: मप्र पावर मैनेजमेंट कंपनी 24 मई के बाद उत्पादन खर्च की समीक्षा कर नए सिरे से सरचार्ज का फीसद तय करेगी. ऐसा पहली बार हुआ है जब विद्युत नियामक आयोग के अप्रूवल के बगैर कोई चार्ज बढ़ाया हो.
MP Electricity Bill: विधानसभा चुनाव से करीब 6 महीने पहले मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं को महंगाई का छटका दिया है. मप्र पावर मैनेजमेंट कंपनी अब बिजली बिलों में लगने वाले एनर्जी और फिक्स चार्ज पर पांच फीसदी का सरचार्ज वसूल करेगी.सरचार्ज की यह नई व्यवस्था 24 अप्रैल से लागू है. लेकिन इसे अभी केवल 24 मई तक के लिए ही लागू किया गया है. प्रदेश में ऐसा पहली बार हुआ है कि बिजली कंपनी ने विद्युत नियामक आयोग की मंजूरी के बिना कोई चार्ज बढ़ा दिया है.
क्या विद्युत नियामक ने इसकी मंजूरी दी है?
मप्र पावर मैनेजमेंट कंपनी 24 मई के बाद उत्पादन खर्च की समीक्षा कर नए सिरे से सरचार्ज का प्रतिशत तय करेगी. प्रदेश के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब बिजली कंपनी ने विद्युत नियामक आयोग के अप्रूवल के बगैर कोई चार्ज बढ़ाया हो. नए प्रावधानों के मुताबिक पावर मैनेजमेंट कंपनी अब हर महीने यह सरचार्ज तय करेगी. अभी पांच प्रतिशत सरचार्ज लागू किया गया है. इसे फरवरी महीने के उत्पादन खर्च की समीक्षा के बाद तय किया गया है. मई में कितना सरचार्ज लगेगा, इसका निर्धारण मार्च के खर्च के आधार पर तय किया जाएगा.
कैसे होता है निर्धारण
इससे पहले हर तिमाही में फ्यूल कॉस्ट एडजेस्टमेंट (एफसीए) नियामक आयोग तय करता था. इससे साल में चार बार एफसीए बिलों में जुड़ता था. इस जनवरी 2023 से मार्च तक के लिए इसे 34 पैसे प्रति यूनिट कर दिया गया था. यानी एक साल में 34 पैसे प्रति यूनिट बिजली महंगी हो गई.
अब एफसीए की जगह फ्यूल एंड पावर पर्चेस एडजेस्टमेंट सरचार्ज (एफपीपीएएस) है. इससे पहले महीने अप्रैल-मई में ही बिजली 36 पैसे (200 यूनिट तक) प्रति यूनिट तक महंगी कर दी है. यह सरचार्ज हर स्लैब के साथ बदलेगा और बिल में आने वाले एनर्जी और फिक्स चार्ज का पांच फीसदी लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें