Ujjain: सूरीनाम के राष्ट्रपति ने लिया महाकाल का आशीर्वाद, ई-रिक्शे में बैठकर देखा महाकाल लोक
MP: सूरीनाम देश के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद आज परिवार के साथ महाकाल मंदिर पहुंचे और भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया. दर्शन करने के बाद राष्ट्रपति ने "जय महाकाल" का उद्घोष भी किया.

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) में चल रहे प्रवासी भारतीयों के सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे प्रवासी भारतीय बड़ी संख्या में भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने के लिए पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में सूरीनाम देश के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद ने भी परिवार सहित भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया. इंदौर में चल रहे प्रवासी भारतीयों के सम्मेलन में शामिल होने वाले प्रबुद्धजन भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने और महाकाल लोक के दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं. रविवार को बड़ी संख्या में प्रवासी भारतीयों ने भगवान महाकाल की भस्म आरती में शामिल होकर आशीर्वाद लिया. सुबह 11 बजे सूरीनाम देश के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद परिवार के साथ महाकाल मंदिर पहुंचे.
महाकाल मंदिर समिति की ओर से राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद का स्वागत किया गया. इसके बाद महाकालेश्वर मंदिर समिति ने प्रवासी भारतीयों के लिए जो विशेष गाइड उपलब्ध कराएं हैं उनके जरिए महाकाल लोक की जानकारी राष्ट्रपति द्वारा ली गई. उन्होंने भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने के बाद "जय महाकाल" का उद्घोष भी किया. प्रवासी भारतीयों के महाकाल मंदिर में लगातार पहुंचने की वजह से यहां पर जिला प्रशासन द्वारा विशेष इंतजाम किए गए हैं.
हिंदी और अंग्रेजी में गाइड सुविधा उपलब्ध
उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि प्रवासी भारतीयों के सम्मेलन को लेकर उज्जैन में भी विशेष रूप से तैयारियां की गई है. महाकाल मंदिर समिति की ओर से हिंदी और अंग्रेजी भाषा में गाइड उपलब्ध कराए गए हैं, जो कि अतिथियों को महाकाल लोक और मंदिर के बारे में विस्तृत जानकारी दे रहे हैं. इसके अलावा ई-रिक्शा के माध्यम से अतिथियों को पूरे परिसर का भ्रमण कराया जा रहा है. उन्हें उज्जैन के संबंध में विशेष जानकारी दी जा रही है. उज्जैन के पुरातत्व और धार्मिक महत्व के बारे में भी अतिथि जानकारी लेकर अपनी जिज्ञासा शांत कर रहे हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

