कौन हैं काले चश्मे वाली मतदान कर्मी? तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल
Sushila Kanesh : मध्य प्रदेश में पहले चरण के चुनाव के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मतदानकर्मियों को उनके निर्वाचन क्षेत्रों में भेजा जा रहा है. इसकी जानकारी निर्वाचन कार्यालय ने दी है.
MP News: मध्य प्रदेश में पहले चरण के तहत कुछ सीटों पर शुक्रवार यानी 19 अप्रैल को मतदान कराया जाएगा. इसमें छिंदवाड़ा (Chhindwara) संसदीय सीट भी शामिल है. चुनाव से पहले मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्य निर्वाचन अधिकारी की ओर से मतदानकर्मियों की चुनावी ड्यूटी से जुड़ी सोशल मीडिया पर शेयर की गई है. इस पोस्ट में काले रंग का गॉगल्स पहनी एक महिला अधिकारी नजर आ रही है जो कि इस वक्त सुर्खियों में है. यह तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.
निर्वाचन कार्यालय द्वारा गुरुवार को दो तस्वीरें पोस्ट की गई थी जिसमें दो महिला मतदान कर्मी ईवीएम मशीन के साथ नजर आईं. पोस्ट में लिखा गया है,'' लोकसभा निर्वाचन 2024. कर्तव्य पथ पर बढ़ते कदम. मतदान कराने चले हमें. छिंदवाड़ा जिले में मतदानकर्मी चुनावी ड्यूटी के लिए रवाना.'' एक तस्वीर में दो महिलाएं दिख रही हैं और एक तस्वीर में केवल मतदान अधिकारी पर फोकस है. यही तस्वीर चर्चा का विषय है.
जिस मतदान अधिकारी की तस्वीर वायरल हो रही है उनका नाम सुशील कनेश है. वह मध्य प्रदेश सरकार में सहायक ग्रेड-3 अधिकारी हैं. वह फिलहाल छिंदवाड़ा जिले में आपूर्ति शाखा में कार्यरत हैं. उनकी चुनावी ड्यूटी लगाई गई है.
सुशीला कनेश की ड्यूटी छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र क्रमांक 16 में लगी है. चुनाव अधिकारी सुशीला बालक आवासीय छात्रावास हिन्दी मेनबोर्ड कक्ष क्रमांक-2 के मतदान दल में शामिल हैं. मध्य प्रदेश जनसंपर्क विभाग ने उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की तो वह वायरल हो गई.
बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पहले चरण का मतदान शुक्रवार 19 अप्रैल को है. मध्य प्रदेश की सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा सीटों पर भी कल शुक्रवार को वोट डाले जाएंगे. इसके लिए मतदान कराने वाले कर्मचारियों को चुनावी सामग्री बांट दी गई है.
ये भी पढ़ें- 12 दिन में पीएम मोदी का चौथा एमपी दौरा, बुंदेलखंड के दमोह में कल होगी चुनावी रैली