MP Election 2023: मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री के नाम पर सस्पेंस बरकरार, विधायक जिसके पाले में डालेंगे गेंद वहीं बनेगा MP का कप्तान
MP Election Result 2023: मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री के नाम पर सस्पेंस अभी भी बरकरार है. चुनाव परिणाम आए 7 दिन हो गए हैं, लेकिन अभी तक मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा नहीं की गई है.
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव परिणाम के सात दिन बाद भी मुख्यमंत्री को लेकर परिणाम निकलता नहीं देख अब भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने मध्य प्रदेश के पाले में ही गेंद डाल दी है. केंद्र ने तीन पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं. ये पर्यवेक्षक मध्य प्रदेश के बीजेपी विधायकों से चर्चा करेंगे. मध्य प्रदेश के बीजेपी विधायक जिस नेता का समर्थन करेंगे अब वही मुख्यमंत्री बनेगा.
जल्द पता लगेगा कौन बनेगा मुख्यमंत्री
विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद अब जल्द ही सीएम का चेहरा साफ हो जाएगा. केंद्रीय नेतृत्व ने मध्य प्रदेश में आयोजित होने वाली विधायक दल की बैठक के लिए तीन पर्यवेक्षकों को नियुक्त किया है. इनमें हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर, ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. के. लक्ष्मण और राष्ट्रीय सचिव आशा लाकड़ा को शामिल किया गया है. बता दें तीनों ही राज्यों में हुए चुनाव के बाद बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा सीएम चेहरे को लेकर मंथन किया जा रहा है, लेकिन 7 दिन बाद भी परिणाम सामने नहीं आ सके. नतीजतन अब केंद्रीय नेतृत्व द्वारा तीनों ही राज्यों में पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई है.
सोमवार को विधायकों से होगी चर्चा
बीजेपी द्वारा नियुक्त किए गए पर्यवेक्षक मनोहरलाल खट्टर, ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. के. लक्ष्मण और राष्ट्रीय सचिव आशा लाकड़ा सोमवार को मध्य प्रदेश के बीजेपी विधायकों से चर्चा करेंगे. बीजेपी विधायक जिस भी नेता का समर्थन करेंगे उसकी रिपोर्ट पर्यवेक्षकों द्वारा केंद्र को सौंपी जाएगी, जिसके बाद मध्य प्रदेश में सीएम का चेहरा स्पष्ट हो पाएगा. आपको बता दें कि मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने इन विधानसभा चुनावों में बहुमत हासिल किया है. जिसके बाद अब मुख्यमंत्री के नाम पर तीनों राज्यों में सस्पेंस बरकरार है.
यह भी पढ़ें: Madhya Pradesh: CM शिवराज के जिले में BJP को वोट देना मुस्लिम महिला को पड़ा भारी, गुस्से में देवर ने डंडे से पीटा