MP News: फिर जीता 'अभिनंदन', मूछों के कारण सस्पेंड होने वाले पुलिस कांस्टेबल का निलंबन निरस्त
विंग कमांडर अभिनंदन के मूछों को कॉपी करने के बाद मध्य प्रदेश के पुलिस कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया था. पर अब पूरे महकमे के दवाब के बाद उसका निलंबन निरस्त कर दिया गया है.
MP News: देशभर में अपना परचम फहराने वाले साहसी अभिनंदन की मूछों को कॉपी करना मध्य प्रदेश के सिपाही को महंगा पड़ गया, उसे अधिकारियों ने निलंबित कर दिया, लेकिन जब पूरे महकमे पर दबाव बना तो निलंबन निरस्त कर दिया गया. इसके बाद सोशल मीडिया पर जमकर यह मैसेज वायरल हो रहा है कि "फिर अभिनंदन जीता इस बार मूछों के कारण आई थी मुसीबत".
मूछों की कॉपी करना पड़ा था महंगा
मध्य प्रदेश पुलिस में सिपाही के पद पर पदस्थ राकेश राणा ने कुछ सालों पहले महीनों पहले अभिनंदन जैसा लुक रखने के लिए उनकी मूछों की कॉपी कर ली. यह बात पुलिस मुख्यालय में पदस्थ एआईजी प्रशांत शर्मा को पसंद नहीं आई. उन्होंने राकेश राणा को मुझे कटवाने को कहा. जब उनके आदेश का पालन नहीं हुआ तो राकेश राणा को निलंबित कर दिया गया. इसके बावजूद राकेश राणा पीछे हटने को तैयार नहीं हुआ. सिपाही का कहना था कि वह किसी भी कीमत पर मूछों को नहीं कटवाएगा. इसके बाद अधिकारियों का निलंबन आदेश सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसके चलते लोगों की तीखी प्रतिक्रिया आने लगी लोगों ने सोशल मीडिया पर आदेश के खिलाफ जमकर टिप्पणी की. मामला वरिष्ठ अधिकारियों के पास पहुंचा तो एडीजी अनिल कुमार मामले को संज्ञान में लेते हुए निलंबन निरस्त कर दिया. हालांकि राकेश राणा को अभी लिखित आदेश नहीं मिला है लेकिन मौखिक आदेश के आधार पर उन्हें पुलिस मुख्यालय की एमटी की शाखा में पदस्थ कर दिया गया है.
पुलिस मैन्युअल के हिसाब से रहता है लुक
पुलिसकर्मियों के टर्नआउट को लेकर भी पुलिस मुख्यालय ने मैन्युअल बना रखा है. इस मैन्युअल के अनुसार उन्हें हेयरकट रखना होती है. हालांकि मूंछो को लेकर कोई अलग से मैनुअल में नहीं लिखा गया है. आमतौर पर पुलिसकर्मी मूंछे तो रखते हैं मगर अभिनंदन जैसी मूंछ को लेकर पहली बार ऐसा विवाद सामने आया है. इस पूरे मामले को लेकर खुले तौर से अधिकारी कोई टिप्पणी नहीं दे रहे हैं मगर इतना जरूर कहा जा रहा है कि उनका उद्देश्य गलत नहीं था.
यह भी पढ़ें:
MP News: कोटा-झालावाड़ सिटी और कोटा-नागदा मेमू ट्रेनों का टाइम बदला गया, यहां जानें नया टाइम टेबल