Guna Crime: पिता की मौत पर बेटी बोली- 'मेरे पापा गुनाह करते तो मुझसे जरूर कहते', पुलिस पर लगा ये आरोप
गुना पुलिस सवालों के घेरे में है. परिजनों ने पुलिस की पिटाई से मौत का आरोप लगाया है. पुलिस प्रताड़ना के खिलाफ परिजनों ने चक्काजाम कर विरोध जताया. मामले में चार आरक्षक को लाइन अटैच कर दिया गया है.
MP News: इज्तिमा से लौटे गुना क्षेत्र के 30 वर्षीय इसराइल खान की सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. परिजनों ने पुलिस की पिटाई से मौत का आरोप लगाया है. इसराइल की मौत के बाद परिवार में मातम पसरा है. सात वर्षीय बेटी का रो-रोकर बुरा हाल है. बेटी की दर्द भरी बातें सुनकर हर किसी की आंखें नम है. बेटी के दर्द की दास्तां अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. बेटी कहती नजर आ रही है कि मेरे पापा ने कोई गुनाह नहीं किया. अगर ऐसा कुछ करते तो मैं खुद आ जाती. मेरे पापा गुनाह करते तो मुझसे जरूर कहते. बताओ न मेरे पापा कब लौटकर आएंगे. आएंगे भी या नहीं. गोकुल सिंह के चक्क निवासी इसराइल खान भोपाल इज्तिमा में शिरकत करने गए थे.
पुलिस की पिटाई से हुई मौत-परिजन
सोमवार को इंटरसिटी ट्रेन से गुना वापस लौटे. ऑटो से घर के लिए निकले इसराइल को कुशमौदा चौकी पर पुलिस ने रोका और मारपीट के केस में पूछताछ करनी लगी. पुलिस का कहना है कि युवक को चक्कर आने लगे. पुलिस जिला अस्पताल ले गई लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. इसराइल के परिजनों का कहना है कि पुलिस ने मारपीट की है और इसराइल की मौत पुलिस की पिटाई से हुई. पुलिस प्रताड़ना के खिलाफ परिजनों ने चक्काजाम कर विरोध जताया. मामले में चार आरक्षक लखन जाटव, रविन्द्र सोलंकी, प्राण सिंह और शिवकुमार रघुवंशी को लाइन अटैच कर दिया गया है.
बता दें कि पुलिस रात करीब साढ़े दस बजे इसराइल को अस्पताल लेकर गई थी. इसराइल के पीछे-पीछे परिजन भी पहुंच गए. अस्पताल में डॉक्टरों ने इसराइल को मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर से अस्पताल में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए नाकेबंदी कर दी. एसपी ने इसराइल के परिजनों को कोतवाली बुलाकर कार्रवाई का भरोसा दिलाया. मंगलवार को सुबह इसराइल के शव का पीएम किया गया. परिजनों को ठोस कार्रवाई की जानकारी नहीं दी गई. विरोध में परिजन अस्पताल के गेट पर बैठ गए.
Chhatarpur: घटिया सड़क निर्माण का वीडियो बनाकर ग्रामीणों ने किया वायरल, CM हेल्पलाइन पर की शिकायत
चार पुलिसकर्मी किए गए लाइन अटैच
परिजनों ने दोषी पुलिसकर्मियों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की. उन्होंने चेतावनी दी कि कार्रवाई होने पर ही गेट से हटेंगे. परिजनों को बताया गया कि मामले में चार पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया गया है. तब कहीं जाकर परिजन ने धरना समाप्त किया. गौरतलब है कि इसराइल के शव को परिजन कब्रिस्तान की जगह सीधे एबी हाईवे पर ले आए. हाईवे पर एक बार फिर हालात बिगड़ गए. परिजन अड़े रहे कि चार पुलिसकर्मियों के अलावा तीन अन्य लोगों पर हत्या का प्रकरण दर्ज किया जाए. मामला यहां तक पहुंच गया कि जज को खुद घटनास्थल पर पहुंचना पड़ा. अब घटना की ज्यूडिशियल इन्कवायरी होगी.