Swachh Survekshan Awards 2022: स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में देश का दिल कहे जाने वाले मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) ने एक बार फिर से परचम लहरा दिया है. स्वच्छ सर्वेक्षण में मध्यप्रदेश के इंदौर (Indore) ने फिर से बाजी मारी है और देश का सबसे स्वच्छ शहर होने का खिताब जीता है. इंदौर ने लगातार छठी बार देश का सबसे साफ-सुथरा शहर होने खिताब अपने नाम किया है. दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) ने इंदौर को देश का सबसे साफ शहर होने का अवॉर्ड दिया, जिसे लेने के लिए शहर की तरफ से महापौर, नगर निगम आयुक्त, सांसद और कलेक्टर पहुंचे थे. 


स्वच्छ सर्वेक्षण में मध्य प्रदेश को पहला स्थान


केंद्र सरकार की ओर से हर साल सालाना स्वच्छता सर्वेक्षण किया जाता है. जिसमें राज्यों के हिसाब से मध्यप्रदेश ने छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र को पछाड़ते हुए नंबर वन स्थान हासिल किया. दूसरे नंबर छत्तीसगढ़ को चुना गया और तीसरे स्थान पर महाराष्ट्र रहा है. वहीं शहरों की बात करें तो इंदौर लगातार छठी बार पहले स्थान पर काबिज होने में कामयाब रहा है, दूसरे नंबर पर गुजरात का सूरत शहर और नवी मुंबई ने तीसरा स्थान हासिल किया है. सौ शहरों से कम वाले राज्यों में त्रिपुरा ने बाजी मारी है. 



 

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिया सम्मान

एक लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में मां गंगा की नगरी हरिद्वार को सबसे साफ शहरों में पहला स्थान हासिल हुआ है इसके बाद वाराणसी और ऋषिकेश का नंबर आता है. वहीं महाराष्ट्र की देवलाली छावनी को सबसे स्वच्छ कैटोंमेंट में शामिल किया गया है. स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 अवॉर्ड फंक्शन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मुख्य अतिथि रहीं. इस कार्यक्रम में उनके साथ केन्द्रीय मंत्री हरदीप पुरी और राज्यमंत्री कौशल किशोर भी मौजूद रहे. 

ये भी पढ़ें- 


Uttarakhand News: बद्रीनाथ हाईवे पर अचानक दरकी पहाड़ी, बोल्डर की चपेट में आने से फटा बस का टायर, बाल-बाल बचे यात्री