Swachh Survekshan 2022: स्वच्छता के मामले में मध्य प्रदेश के इंदौर का फिर डंका बजा है. केंद्र सरकार ने आज 'स्वच्छ सर्वेक्षण-2022' के नतीजों की घोषणा कर दी है. इंदौर ने स्वच्छता का छक्का लगाया है. दिल्ली में इंदौर को स्वच्छता सर्वेक्षण-2022 का अवार्ड राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों मिला. इंदौर लगातार छठी बार देश का सबसे स्वच्छ शहर बना. सम्मान की घोषणा के साथ इंदौर में जश्न मनाना शुरू हो गया. इंदौर के नंबर वन आने का भरोसा एक दिन पहले से ही शहरवासियों को था.


स्वच्छता के मामले में इंदौर का फिर बजा डंका


शहर के 14 स्थानों पर अवार्ड सेरेमनी का लाइव टेलीकास्ट किया गया.  अवार्ड सेरेमनी देखने के लिए राजबाड़ा, पलासिया, मालवा मिल चौराहा, मेघदूत, खजराना मंदिर, रणजीत हनुमान, बड़ा गणपति, भंवरकुआं, रीगल, मरीमाता, रेडिसन चौराहा, परदेशीपुरा, 56 दुकान, निगम प्रांगण में एलईडी लगाई गई थी. सफाई मित्रों के साथ ही आम जनता भी ऐतिहासिक पल को बड़ी स्क्रीन पर देखने उमड़ पड़ी थी. इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव, कमिश्नर पवन कुमार शर्मा और 25 सफाईकर्मियों की टीम आज सुबह दिल्ली के लिए रवाना हुई थी.


Indore News: इंदौर के गरबा पंडाल में हिंदू संगठन ने हटवाई गैर हिंदू की दुकान, पुलिस ने दिया कार्रवाई का आश्वासन


महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने हासिल किया अवार्ड


नतीजों की घोषणा के बाद इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने अधिकारियों संग अवार्ड को ग्रहण किया. शाम 4 बजे बड़ा गणपति चौराहा पर सफाई मित्रों के सम्मान में स्वच्छता गान पर गरबा किया गया. स्वच्छता में सिक्सर लगाने पर आयोजक मनोज मिश्रा ने खुशी जताई. उन्होंने सफाई मित्रों का सम्मान करने के साथ लोगों को मिठाई खिलाई. मनोज मिश्रा ने बताया कि निगमकर्मियों की मेहनत के साथ ही लोगों का भी योगदान मिला है. अब शहरवासी आज से सातवीं बार इंदौर को नंबर वन का ताज पहनाने की तैयारी में जुट गए हैं. बता दे कि इंदौर में नवरात्रि का उत्साह चरम पर है.


सफाई मित्रों का आज से दशहरे तक होगा सम्मान


आज से दशहरे तक अलग-अलग गरबा आयोजनों में सफाई मित्रों का सम्मान किया जाएगा. नगर निगम इंदौर की महिला सफाई मित्र अरुणा पूरे ने बड़ा गणपति पर हुए आयोजन में शिरकत की. उन्होंने कहा कि शहर के सामूहिक प्रयास से इंदौर को लगातार छठी बार स्वच्छता का ताज मिला है. उन्होंने कहा कि सफाई मित्र तो दिन रात काम करते है लेकिन इंदौर की जनता भी जागरूक हो गई है. उन्होंने निगम परिषद और अधिकारियों से अनुरोध किया कि अस्थायी कर्मचारियों को नियमित करने के साथ सफाई मित्रों की सुविधाएं बढ़ाई जाएं. 


महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने वीडियो जारी करते हुए इंदौर की जनता को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि जनता की स्वच्छता की आदत ने फिर देश भर में छठी बार इंदौर को परचम लहराने का अवसर दिया है. उन्होंने बताया कि इंदौर को सेवन स्टार सिटी का अवार्ड भी मिला है. इसका श्रेय इंदौर की जनता सहित नगर निगम के सफाईकर्मियों और अधिकारियों को जाता है. फिलहाल, इंदौर नंबर वन बनकर स्वच्छता का छक्का लगा चुका है. उम्मीद की जा रही है कि स्वच्छता के साथ ही शहर अन्य क्षेत्रों में भी नंबर वन बनेगा. 


Singrauli News: सिंगरौली जेल में बंद कैदी ने जीता पार्षद का चुनाव, लोग बोले- 'रॉबिन हुड'