Swachh Survekshan 2022:7 स्टार रेटिंग के साथ इंदौर देश का सबसे स्वच्छ शहर, अवॉर्ड लेकर पहुंचे मेयर का एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत
मध्य प्रदेश के इंदौर शहर को छठवीं बार भी स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में नंबर एक रैंक हासिल हुई है. रविवार को जब महापौर पुष्यमित्र भार्गव इंदौर एयरपोर्ट पहुंची तो उनका जोरदार स्वागत किया गया.
MP News: मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर ने सेवन स्टार रेटिंग के साथ ही स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 (Swachh Survekshan 2022) में फिर से नम्बर एक का स्थान हासिल किया है. रविवार शाम 4 बजे महापौर पुष्यमित्र भार्गव सहित अधिकारियों और निगम कर्मियों की टीम इंदौर पहुंची. इंदौर एयरपोर्ट पर सभी का भव्य स्वागत करने के लिए बड़ी संख्या में शहरवासी पहुंचे थे. वहीं स्वच्छता रथ पर सवार हुए महापौर पुष्यमित्र भार्गव (Mayor Pushyamitra Bhargava) सहित जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों का भी जनता ने जोरदार स्वागत किया.
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने क्या कहा?
बता दे कि एक दिन पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की मौजूदगी में इंदौर ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में एक बार फिर नम्बर एक का खिताब हासिल किया है. जिसके बाद टीम जब इंदौर पहुंची तो उनका स्वागत किया गया. इंदौर के प्रथम नागरिक पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि शहर के लगातार नंबर एक आने के पीछे सफाई मित्रों, जनप्रतिनिधियों, निगम अधिकारियों और शहर की जनता का योगदान है. उन्होंने राष्ट्रपति की मौजूदगी के दौरान अवार्ड लेने को अनूठा अनुभव बताया. वहीं उन्होंने कहा कि 7 स्टार रेटिंग पा चुके इंदौर द्वारा स्वच्छता में सत्ते पर सत्ता लगाया जाएगा.
MP News: सीएम शिवराज ने किया नशा मुक्ति अभियान का शुभारंभ, कहा- मध्य प्रदेश की धरती पर नहीं चलेंगी हुक्का लाउंज जैसी चीज
निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने क्या कहा?
निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने सफाई मित्रों की मेहनत, निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों सहित शहरवासियों के योगदान की सराहना की है. वहीं उन्होंने कहा कि हम स्वच्छता में 7 वीं बार भी नम्बर बने इसके लिए प्रयास में जुट गए. उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि इंदौर के एयर क्वालिटी इंडेक्स में भी जल्द सुधार किया जाएगा. मध्य प्रदेश के जल संसाधन मंत्री ने भी इंदौर की सफलता पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी. अवार्ड लेकर पहुंची महापौर की टीम का स्वागत रास्ते भर हार फूल से स्वागत किया गया. वहीं अब निगम और जनप्रतिनिधियों ने नया लक्ष्य तैयार कर सातवी बार इंदौर को नम्बर एक बनाने की तैयारियों शुरू कर दी है.