MP Cabinet Meeting: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से मध्य प्रदेश में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जायेगा. स्वच्छता ही सेवा अभियान 2 अक्टूबर तक चलेगा. आज (10 सितंबर) मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट ने फैसला लिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि अभियान में सरकार जनभागीदारी को प्रोत्साहित करेगी. लोगों को श्रमदान और स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया जायेगा. कैबिनेट की बैठक वंदे मातरम के गान के साथ आरंभ हुई.


मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रभारी मंत्री जिलों में होने वाले कार्यक्रमों का हिस्सा बनेंगे. उन्होंने बताया कि 17 सितम्बर को ही जनऔषधि केन्द्रों का भी शुभारंभ होगा. मुख्यमंत्री ने बताया कि 18 और 19 सितम्बर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का उज्जैन-इंदौर पधार रही हैं. राष्ट्रपति उज्जैन-इंदौर सिक्स लेन रोड का भूमिपूजन करने के साथ ही देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर के कार्यक्रम में शामिल होंगी. कैबिनेट की बैठक से पहले उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने रीवा एयरपोर्ट को हवाई सेवा के लिए लाइसेंस मिलने पर मुख्यमंत्री को बधाई दी.


कैबिनेट की बैठक में लिये गये महत्वपूर्ण फैसले


मुख्यमंत्री ने कहा कि 1978 के बाद प्रदेश को एक नया एयरपोर्ट मिला है. सरकार का प्रयास होगा कि रीवा एयरपोर्ट से मालवाहक विमान की सुविधा भी शुरू हो. उन्होंने कहा कि सोयाबीन का समर्थन मूल्य 4,892 रुपये प्रति क्विंटल का प्रस्ताव केन्द्र सरकार को भेजा गया है. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मंत्रियों को अपने-अपने क्षेत्र और प्रभार के जिलों की कठिनाइयों को चिह्नित करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों के सुझाव भी लिये जायें. लोगों की सुविधा को प्राथमिकता देते हुए प्रस्ताव परिसीमन आयोग के सदस्य मनोज श्रीवास्तव को भेंजे जाएं.


17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा अभियान


कैबिनेट की बैठक से पहले स्वच्छता ही सेवा अभियान का प्रेजेंटेशन दिया गया. प्रेजेंटेशन में बताया गया कि अभियान के तीन प्रमुख स्तंभ हैं. प्रथम स्तंभ में स्वच्छता की भागीदारी के अंतर्गत जागरूकता और एडवोकेसी, दूसरे स्तंभ में स्वच्छता अंतर्गत श्रमदान और लक्षित इकाइयों के कायाकल्प, तीसरे स्तंभ में सफाई मित्र सुरक्षा शिविर के अंतर्गत स्वास्थ्य जांच और सामाजिक सुरक्षा कवरेज संबंधी गतिविधियां संचालित होंगी.


ये भी पढ़ें- भोपाल में अतिथि शिक्षकों का प्रदर्शन, शिवराज सिंह चौहान पर लगाए ये आरोप, कांग्रेस ने दिया समर्थन