MP News: स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का बड़ा बयान- 'हिंदू राष्ट्र से हमारा कल्याण नहीं होगा, हमें चाहिए...'
Demand of Hindu Rashtra: अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा कि धर्मनिरपेक्ष देश से लोगों का हो रहा मोहभंग ही हिंदू राष्ट्र के मांग की प्रमुख वजह हो सकती है.हिंदू राष्ट्र बनने से हिंदुओं की गोलबंदी होगी.
Bhopal News: ज्योतिष पीठाधीश्वर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा है कि हिंदू राष्ट्र से हमारा कल्याण नहीं होगा हमें रामराज्य की आवश्यकता है. शंकराचार्य दो दिन के प्रवास पर गुरुवार को छिंदवाड़ा पहुंचे. वहां उन्होंने मीडिया से भी चर्चा की. इस दौरान इन देश में हो रही हिंदू राष्ट्र की चर्चा के सवाल पर उन्होंने यह बात कही. उन्होंने कहा कि धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र से लोगों का हो रहा मोहभंग ही हिंदू राष्ट्र के मांग की प्रमुख वजह हो सकती है. उन्होंने कहा कि हिंदू राष्ट्र बनने से हिंदुओं की गोलबंदी होगी.
शंकराचार्य छिंदवाड़ा में जोरदार स्वागत
शंकराचार्य छिंदवाड़ा में बड़ी माता मंदिर निर्माण की आधारशिला रखने के लिए पहुंचे हैं. छिंदवाड़ा में शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का जोरदार स्वागत किया गया.
दरअसल इस साल मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं. इससे पहले छतरपुर के बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री लगातार हिंदू राष्ट्र की मांग कर रहे हैं.वो मध्य प्रदेश और उसके बाहर जगह-जगह जाकर भगवत कथा कह रहे हैं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा सुनने के लिए लोग बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं. उनकी कथा सुनने वालों और उसके आयोजकों में बीजेपी और कांग्रेस दोनों दलों के समर्थक शामिल रहते हैं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के अलावा भी कई और कथावाचक हैं, जो हिंदू राष्ट्र की मांग कर रहे हैं.
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सुरक्षा बढ़ी
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपने बयानों को लेकर भी चर्चा में रहते हैं. इसे लेकर उनको कई बार धमकी भी दी गई है. इसे देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार ने उनकी सुरक्षा बढ़ा दी है. अब उन्हें वाई कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है. यह व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई है.
शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने पिछले दिनों धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने दावों पर सवाल उठाए थे. दरअसल शास्त्री कई तरह के चमत्कार का दावा करते रहे हैं. उनके इस दावे पर पिछले दिनों शंकराचार्य ने कहा था कि अगर उनके पास इतनी ही शक्तियां हैं तो वे जोशीमठ के घरों में आई दरारों को भर दें, हम उनका माला पहनाकर स्वागत करेंगे.
ये भी पढ़ें
MP: बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के नाम से जुड़ा एक और विवाद, जानें- इस बार क्या हुआ?