स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती बोले, 'देश को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की बात की जाती है लेकिन...'
Rajasthan News: जगद्गुरु शंकराचार्य ने भरतपुर में गौ प्रतिष्ठा संकल्प यात्रा के तहत धर्म सभा की. उन्होंने कहा कि हिंदुओं की आबादी घट रही है और वोट बैंक की राजनीति में हिंदुओं की कोई नहीं सुनता है.
![स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती बोले, 'देश को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की बात की जाती है लेकिन...' Swami Avimukteshwarand Saraswati targets bjp statement on Hindu Rashtra dharm sabha in bharatpur ANN स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती बोले, 'देश को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की बात की जाती है लेकिन...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/15/c7638227cbc0bb3186976a3c84a7b8971715792497746340_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Swami Avimukteshwarand Saraswati: राजस्थान के भरतपुर में आज गौ प्रतिष्ठा संकल्प यात्रा के तहत जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती धर्म सभा करने के लिए पहुंचे. उन्होंने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा ''गाय माता और हिन्दुओं की बात करने वाली बीजेपी सरकार अपने दस वर्षों के शासनकाल में गौ हत्या पर पाबंदी क्यों नहीं लगा पाई. आज देश में हिन्दुओं की कोई सुनने वाला नहीं है. हिन्दू दो बच्चे करने के चक्कर में अपने ही देश में दूसरे नंबर पर आ गए हैं.''
जगद्गुरु शंकराचार्य ने कहा, ''हिंदुओं की जनसंख्या पिछले मुकाबले 10 करोड़ कम हो गई है. हिन्दुओं की जनसंख्या देश में निरंतर घट रही है. क्योंकि हिन्दू 'हम दो हमारे दो' में आ गया है. आज देश में वोट बैंक का महत्व है, जिसके ज्यादा वोट होंगे वही सत्ता में आएगा. मगर हिंदू इस बात को नहीं समझ रहा है. वो समझ रहा है कम बच्चे पैदा करे जिससे बच्चे पढ़-लिख लें. लेकिन पढ़े लिखे का और अनपढ़ का वोट बराबर है. कोई भी सरकार हिंदुओं की नहीं सुनती है मगर विशेष समुदाय की बात हर सरकार सुनती हैं.''
राजनीति को लेकर क्या बोले जगद्गुरु शंकराचार्य ?
राजनीति को लेकर जगद्गुरु शंकराचार्य ने कहा, ''राजनीति में रोज षड्यंत्र चलता है वहां कोई कैसे कह सकता है कि क्या होगा. जहां रोज नए षड्यंत्र हो रहे हैं. रोज नई परिस्थिति निर्मित हो रही है वहां कुछ नहीं हो सकता. जगद्गुरु शंकराचार्य ने कहा कि देश को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की बात की जाती है वहीं दूसरी तरफ हिंदू बदल रहा है. हिंदुओं के सिर से चोटी गायब हो गई है. सबके माथे से तिलक गायब हो गया है. सबके गले से कंठी गायब हो गई है. सबके गले से जनेऊ गायब हो गया है. सबके खाने का नहाने का और सोने का तरीका बदल गया है. सब अपना जन्मदिन या विशेष दिन अंग्रेजी तारीख में मनाने लगे है. हिन्दुओं का 80 से 85% भाग आज अपने ईसाई बन चुका है. ऐसी परिस्थिति में बदलाव दिखाई दे रहा है.''
जगद्गुरु शंकराचार्य ने कहा, ''आज हम ईसाइयों की हर चीज अपना चुके हैं. हमारा अभियान यही है कि गौ माता राष्ट्र माता के रूप में प्रतिष्ठित हो और उसी अभियान के तहत गौ प्रतिष्ठा संकल्प यात्रा पर राजस्थान में आये हैं. अब जिस दिन हिंदू समाज गौ हत्या पर रोक लगाने की बात कह देगा कि हमें ऐसी सरकार चाहिए जो गौ हत्या पर रोक लगा सके उस दिन देश की राजनीति में भी विकल्प पैदा हो जाएगा. या तो नए लोग आ जाएंगे या फिर पुराने लोग ही कहने लगेंगे की हम कर रहे हैं.''
इसे भी पढ़ें:
MP: माधवी राजे सिंधिया के निधन पर CM मोहन यादव का भावुक पोस्ट, कमलनाथ ने भी दी श्रद्धांजलि
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)