MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा पर अमल शुरू हो गया है. रतलाम में माफियाओं के कब्जे से छुड़ाई गई जमीन हाउसिंग बोर्ड को दे दी गई है. अब मुक्त कराई जमीन पर गरीबों के लिए स्वराज कॉलोनी बनेगी. नगरीय निकाय चुनाव के दौरान सीएम शिवराज ने कहा था कि माफियाओं से छुड़ाई गई जमीन पर गरीबों का आशियाना बनेगा. रतलाम में माफियाओं के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि शहर के बीचों-बीच प्राइम लोकेशन की जमीन पर कुछ प्रभावशाली लोगों ने कब्जा कर रखा था.


100 करोड़ की जमीन माफियाओं के कब्जे से मुक्त


जमीन की कीमत लगभग 100 करोड़ रुपये आंकी जा रही है. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार जमीन पर 300 मकान बनेंगे. 300 ईडब्ल्यूएस मकान कमजोर आय वर्ग के लोगों को दिए जाएंगे. जमीन को माफियाओं से छुड़ाकर हाउसिंग बोर्ड को दे दिया गया है. हाउसिंग बोर्ड जमीन की तरफ से स्वराज कॉलोनी विकसित की जाएगी. उन्होंने बताया कि अभियान चलाकर कई माफियाओं से जमीन को छुड़वाया जा रहा है. कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी के मुताबिक सरकार की ओर से गरीबों को छत मुहैया कराने की महत्वकांक्षी योजना बनाई गई है.


MP News: क्या ऐसे होगा 'मुख्यमंत्री कप' का आयोजन? ज्यादातर जिलों में नहीं हैं खेलने के लिए मैदान


स्वराज कॉलोनी बनाने का रतलाम से हुआ शुभारंभ


प्रशासन अभियान चलाकर माफियाओं के कब्जे से जमीन को मुक्त करवा रहा है. इसके अलावा अतिक्रमण हटाने की मुहिम भी तेजी से चल रही है. दर्जनों स्थाई अतिक्रमण को हटा दिया गया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की हिदायत पर माफियाओं से मुक्त कराई गई जमीन गरीबों को दी जाएगी. जमीन को अलग-अलग एजेंसियों के माध्यम से विकसित किया जाएगा. शहरी क्षेत्र में हाउसिंग बोर्ड के माध्यम से जमीन पर मकान बना कर गरीबों को दिए जाएंगे. इसके अलावा कुछ स्थानों पर भूखंड भी मुहैया कराए जाएंगे. मुख्यमंत्री की मंशा है कि मध्य प्रदेश के हर जिले में स्वराज कॉलोनी विकसित की जाए. मुख्यमंत्री की महत्वकांक्षी योजना स्वराज कॉलोनी का शुभारंभ रतलाम से हो गया है.