MP News in Hindi: मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले इंदौर के पीपल्याहाना चौराहे इंटरनेशनल स्तर का स्वीमिंग पूल बन रहा है. इस स्वीमिंग पूल का काम लंबे समय से चल रहा है. यह स्वीमिंग पूल अब आकार लेने लगा है.पूल का मुख्य काम तकरीबन पूरा हो चुका है.छोटे मोटे काम बचे हैं. इसे इंदौर विकास प्राधिकरण (आइडीए) पूरा करने में लगा हुआ है. यह कार्य पूर्ण होने के बाद शहरवासियों को इस इंटरनेशनल स्वीमिंग की सौगात मिलेगी. यह शहर के लिए भी एक उपलब्धि होगी. 


इंदौर में कहां बन रहा है स्वीमिंग पूल


स्कीम 140 के पास पीपल्याहाना चौराहा पर आइडीए इंटरनेशनल स्तर का स्वीमिंग पूल बना रहा है.नेशनल और इंटरनेशनल स्पर्धा करवाने के लिए स्वीमिंग पूल के साथ ही यहां पर दर्शकों के लिए स्टेडियम और खिलाड़ियों के लिए सर्वसुविधायुक्त इमारत बनाई गई है.आइडीए ने पूल का पानी साफ करने के लिए अत्याधुनिक फिल्टर प्लांट भी लगा दिया है, लेकिन नगर निगम से वाटर सप्लाय का कनेक्शन न होने से पूल में पानी भरकर कर प्लांट की टेस्टिंग नहीं हो पा रही रही है.


कौन कौन सी सुविधाएं विकसित की जा रही हैं  


आईडीए ने वाटर सप्लाई के लिए निगम में आवेदन दे दिया है. जैसे ही वाटर सप्लाई शुरू होगी, वैसे ही पूल में पानी भरकर प्लांट की टेस्टिंग की जाएगी. दर्शक दीर्घा के ऊपर शेड बनाने का काम चल रहा है. इसके बाद सोलर पैनल लगाई जाएगी. खिलाड़ियों के चेंजिंग रूम में शौचालय का काम चल रहा है. जिम, पार्किंग, फूड जोन और एप्रोच रोड के लिए जमीन छोड़ दी गई है. पूल पर सारे उपकरण ओलिंपिक स्तर के लगाए जाए रहे हैं. इसमें वाटर फिल्टर, टेंप्रेचर रेग्यूलेटिंग यूनिट्स और अन्य उपकरण शामिल हैं. खिलाड़ियों के ठहरने के लिए कमरों का निर्माण चल रहा है. 


आइडीए के अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा का कहना है कि अगले माह में स्वीमिंग पूल पूरी तरह से तैयार हो जाएगा. इसके बाद इसे खोल दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि जो छोटे-मोटे काम बचे हैं,उन्हें पूरा करने का काम चल रहा है.


ये भी पढ़ें


MP News: भारी बारिश के चलते नर्मदा का जलस्तर तेजी से बढ़ा, खतरे के निशान से महज 11 फीट नीचे बह रही नदी