कालीचरण महाराज जेल से छूटने के बाद इंदौर आए और उनका समर्थकों ने जमकर स्वागत किया, साथ ही रैली भी निकाली गई. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर बोले गए अपशब्दों के बाद कालीचरण विवादों में सामने आए थे. रैली के दौरान का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दरअसल, शिव तांडव के वीडियो से पहचान बनाने वाले कालीचरण महाराज का फिर एक वीडियो सामने आया है. जिसके चलते वह फिर विवादों के घिरते नजर आ रहे हैं.


93 दिन के बाद रायपुर जेल से छूटने पर इंदौर पहुंचे कालीचरण महाराज की स्वागत रैली के दौरान हाथों में तलवार और हशिया लहराते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस-बीजेपी अब आमने-सामने आ गई हैं. कांग्रेस ने कालीचरण महाराज के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की बात कही है, तो वहीं बीजेपी इसे मुस्लिम तुष्टीकरण बता रही है. 


यह भी पढ़ें: Ratlam News: रतलाम में महज 300 रुपये क्विंटल बिका लहसुन, फिर किसान ने जो किया वो हो गया वायरल


कालीचरण महाराज पर रासुका की कार्रवाई की जाए- कांग्रेस 
कांग्रेस के प्रदेश सचिव राकेश सिंह यादव ने इस मुद्दे पर वीडियो जारी करते हुए कालीचरण महाराज पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. साथ ही छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री से बात कर कालीचरण महाराज की जमानत याचिका निरस्त करने की भी बात भी कही. वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और गृहमंत्री से भी आग्रह किया है कि कालीचरण महाराज के खिलाफ तुरंत एफआईआर दर्ज करने के साथ उन पर रासुका की कार्रवाई भी की जाए.  कांग्रेस प्रदेश सचिव का कहना है अगर सरकार ऐसा नहीं करती है तो फिर महंगाई के खिलाफ रैली निकालने की अनुमति दी जाए और उसमें तलवार और हाशिया की अनुमति प्रदान की जाए.


वहीं इस पूरे मामले में बीजेपी ने मोर्चा संभाला है और बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता उमेश शर्मा ने इसे आस्था का प्रतीक बताया है. उमेश शर्मा ने कहा, हमारे भगवान शिव शंकर के हाथ में त्रिशूल है, दुर्गा जी के हाथ में तलवार है. ऐसे ही कालीचरण महाराज काली के भक्त हैं तो स्वभाविक रूप से अपनी देवी के आराधना के लिये इस तरह का आचरण किया है. 


उमेश शर्मा ने आगे कहा कि कांग्रेश पार्टी अपने स्थापना काल से इस प्रकार का आचरण करती है और मुस्लिम तुष्टीकरण कांग्रेस पार्टी का प्रिय विषय रहा है. शंकराचार्य जैन जयेंद्र सरस्वती से लेकर कालीचरण महाराज हिंदू समाज के साधु संतो के बारे में कांग्रेसी मित्रों की आपत्तिजनक टिप्पणी सदैव चलती है. जिस पर कांग्रेस पार्टी आपत्ति कर रही है, वह हिंदू समाज का हर एक देवी देवता हमारा आराध्य है. कांग्रेस के प्रवक्ता और पदाधिकारियों के इस प्रकार के बयान हमें अचरज में नहीं डालते हैं.


यह भी पढ़ें: Khargone News: किसान से 22 हजार की रिश्वत लेते पकड़े गये जेई और लाइनमैन, लोकायुक्त टीम ने की कार्रवाई