एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Barwani News: बड़वानी में नर्मदा नदी में नहाने के दौरान 4 लोग डूबे, 3 का शव बरामद, 1 की तलाश जारी
MP News: तब्लीगी जमात के लोग बड़वानी आए थे, जहां नर्मदा में नहाने के दौरान हादसा हो गया. इनमें से चार लोग नदी में डूब गए. इसमें तीन लोगों के शव को बरामद कर लिया गया है.
Barwani News: मध्य प्रदेश के बड़वानी में तब्लीगी जमात से आए 11 लोगों के साथ हादसा हो गया. इनमें से चार लोग नर्मदा नदी में डूब गए. वहीं इन चार लोगों में से तीन के शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि एक की तलाश जारी है.
दरअसल बुधवार सुबह बड़वानी के अंजड थाना क्षेत्र के लोहारा नर्मदा नदी में एक हादसा हो गया. नदी पर तबलीगी जमात के करीब 11 लोग सुबह स्नान करने और घूमने के लिए पहुंचे जिसमे अचानक चार लोग नहाते समय नदी में डूब गए. जिससे नदी पर अफरा तफरी का माहौल बन गया. घटना के जानकारी लगते ही गांव के लोग और अंजड पुलिस और मोके पर एसपी कुंदन मंडलोई टीआई बलदेव सिंह मुजाल्दा मौके पर पहुंचे थे. वहीं SDERF व स्थानीय नाविकों के द्वारा शेष डूबे हुए लोगों की तलाश करने में जुट गए. जिसमे तीन डूबे हुए लोगो के शव को नदी से निकाल लिया गया है.
वही तबलीगी जमात के पालनपुर के रहने वाले मुआज ने बताया की करीब 11 लोग लोहारा नदी में स्नान करने के लिए आए थी जिसमे चार लोग नदी मे नहाते समय डूब गए थे. डूबने वाले युवक मोहम्मद हिफाउतुल्लाह, मोहम्मद जुनैद, मोहम्मद असरार, ओर मोहम्मद जुबैर है. डूबने वाले युवक सभी साथी 30 से 35 साल की उम्र के है. सभी साथी तबलीगी जमात से है वह अलग स्थानों से मिर्जापुर जमात में आए हुए थे.
वही अंजड़ थाना प्रभारी बलदेव सिंह मुजाल्दा ने बताया की कुछ लोग लोहारा की नर्मदा नदी में नहाने के लिए पहुंचे थे. जिनमे से 4 लोग नदी में डूब गए थे. घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंचे थे जहा एसडीईआरफ की टीम की मदद से तीन युवक, मोहम्मद इफायतुल्ला निवासी गुजरात, मोहम्मद असरार निवासी गुमरात, वही धार निवासी मोहम्मद जु़बैर (जहिर) के शव को बाहर निकाल लिया गया है. वही डूबे हुए गुजरात के युवक मोहम्मद जुनैद की तलाश की जा रही है. वही निकाले गए सभी तीनो के शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अंजड़ के जिला अस्पताल भिजवाया गया है.
ये भी पढ़ें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
बॉलीवुड
दिल्ली NCR
जनरल नॉलेज
यूटिलिटी
Advertisement