Indore Crime News: इंदौर में रेप के आरोपी को लोगों ने पकड़कर तालिबानी सजा दी. आरोपी को नंगा कर जूते चप्पलों की माला पहनाने के बाद जुलूस निकाला गया. इस दौरान आरोपी को पीटा भी गया. तालिबानी सजा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जाता है कि नाबालिग से बहला फुसलाकर रेप किए जाने के बाद लोगों का गुस्सा भड़क गया. वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कपड़े उतारकर युवक को रस्सियों से बांधा जाता है और पिटाई के बाद लोग जुलूस भी निकाल रहे हैं.


इंदौर में भीड़ का 'तालिबानी चेहरा'


युवक की बच्चों ने भी बेल्ट से पिटाई की. रेप का आरोपी हाथ जोड़कर माफी मांगता रहा लेकिन लोगों का गुस्सा कम नहीं हुआ. वायरल वीडियो में दिख रहा युवक कनाडिया क्षेत्र की भूरी टेकरी निवासी ऋतिक है. ऋतिक पर 12 वर्षीय लड़की को मेंहदी लगवाने के बहाने ले जाकर रेप करने का आरोप है. घटना की जानकारी लगते ही परिवारवालों ने कनाडिया थाने में शिकायत दर्ज करवाई. परिवार ने पुलिस पर सुनवाई नहीं करने का आरोप लगाया.


रेप के आरोपी को नंगा कर पीटा


उनका कहना है कि कनाडिया थाने के एएसआई संजय बाबा ने 22000 रिश्वत लेकर युवक को छोड़ दिया. नीलू डॉन और दो अन्य साथियों ने पुलिस से समझौता कर युवक को छुड़वाने में मदद की. पुलिस ने बच्ची का मेडिकल भी नहीं करवाया है. कनाडिया थाना प्रभारी जगदीश झामरे का कहना है कि 24 अप्रेल 2023 को एक नाबालिग लड़की के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई गई थी. रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने लड़की को बरामद कर मेडिकल कराया. लड़की ने भूरी टेकरी निवासी ऋतिक नामक युवक पर रेप का आरोप लगाया है. अभी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की गई है. वायरल हो रहे वीडियो पर थाना प्रभारी ने कहा कि जुलूस निकाले जाने की जानकारी नहीं है. फिलहाल पुलिस रेप की धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी ऋतिक की तलाश करने की बात कह रही है.


MP News: बुरे फंसे 'सोशल मीडिया स्टार' ट्रैफिक सूबेदार, भागवत प्रसाद पांडे के खिलाफ दर्ज हुआ रेप केस