Lok Sabha Elections 2024: मध्य प्रदेश में दमोह लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार तरवर सिंह लोधी मंगलवार (2 अप्रैल) को मंच पर अचानक भावुक हो गए. दमोह में कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी तरवर सिंह लोधी जनसभा के दौरान मंच पर ही फूट-फूटकर रो पड़े. मध्य प्रदेश के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जनसभा के दौरान मंच पर भाषण दे रहे थे और कांग्रेस प्रत्याशी तरवर सिंह लोधी भी उनके पास ही मौजूद थे. अचानक तरवर सिंह भावुक हो गए और उनकी आंखों से आंसू निकल आए.
मध्य प्रदेश के दमोह लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार तरवर सिंह लोधी (Tarwar Singh Lodhi) ने मंगलवार (2 अप्रैल) को अपना पर्चा दाखिल कर दिया. इस दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी भी दमोह पहुंचे थे और नामांकन सभा में भी हिस्सा लिया था.
दमोह में फूट-फूटकर रोने लगे तरवर सिंह लोधी
दमोह में जब नामांकन सभा के दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी बोल रहे थे, इसी दौरान कांग्रेस के उम्मीदवार तरवर सिंह लोधी भावुक हो गए और चुनावी मंच पर ही फूट-फूटकर रोने लगे. कांग्रेस प्रत्याशी तरवर सिंह लोधी को भावुक होता देख पार्टी प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने उन्हें गले लगाते हुए शांति कराने की कोशिश की.
जीतू पटवारी का बीजेपी पर हमला
मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने तरवर सिंह लोधी के नामांकन सभा के दौरान बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी और धोखा आज एक दूसरे के पर्याय बन गए हैं. उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि ये चुनाव ईमानदार और बेईमानी के बीच है. मंच ने उन्होंने बीजेपी की सरकार पर कई सवाल खड़े गए. उन्होंने बेरोजगारी, युवाओं का पलायन के अलावा किसानों का मुद्दा भी उठाया.
मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए आगे कहा कि इन्हें 400 सीटें चाहिए क्योंकि ये संविधान को बदलना चाहते हैं और दूसरी तरफ वैसे लोग हैं जो संविधान और लोकतंत्र को बचाना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें:
'पीएम मोदी ने जातिवाद-तुष्टीकरण समाप्त कर विकासवाद को आगे बढ़ाया', जबलपुर में बोले जेपी नड्डा