Watch: इंदौर में धू- धूकर जली टाटा नैनो कार, मालिक ने इस तरह से बचाई अपनी जान, देखें वीडियो
Indore News: कार मालिक व्यापारी महेश विश्वकर्मा ने कार से कूदकर कर अपनी जान बचाई.धीरे धीरे आग बढ़ती गई और आग ने बड़ा रूप ले लिया. इसे देख पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
MP News: मंगलवार देर रात एक चलती कार में आग लग गई. आग इतनी भयानक थी की जब तक फायर बिग्रेड की टीम आई जब तक कार पूरी जलकर खाक हो चुकी थी. आग देखकर कार चला रहे मालिक ने गाड़ी से कूद कर अपनी जान बचाई. इस वजह से जनहानी होने से बच गई.
कहां और कब हुआ यह हादसा
मिली जानकारी के अनुसार इंदौर के तेजपुर गड़बड़ी पुल के पास के पास एक चलती नैनो कार में आग लग गई. आग लगती देख कार में सवार कार मालिक व्यापारी महेश विश्वकर्मा ने कार से कूदकर कर अपनी जान बचाई.धीरे धीरे आग बढ़ती गई और आग ने बड़ा रूप ले लिया. इसे देख पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. आग की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाई. लेकिन जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक लगभग कार पूरी तरह जल कर खाक हो चुकी थी. जलती कार का गुजर रहे अन्य गाड़ी में सवार राहगीर ने विडियो बनाया.ये वीडियो अब वायरल हो रहे हैं.
चलती नैनो गाड़ी में लगी आग से हुई जलकर खाक, चालक ने गाड़ी से कूदकर बचाई जान @abplive @ABPNews @nainocar @aag @indore pic.twitter.com/HzpGWKAeRH
— firoz khan (@firozkhan911) February 22, 2023
क्या कहना है फायर ब्रिगेड का
वहीं मौके पर मौजूद फायर बिग्रेड के सब इंस्पेक्टर अमित कुमार मसासे ने बताया की फायर बिग्रेड की टीम को जानकारी मिली थी कि राजेंद्र नगर क्षेत्र की तेजपुर गड़बड़ी पुलिया के पास एक चलती कार में अचानक आग लग गई है.तत्काल फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची.फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने कार में लगी आग को बुझाया. इस गाड़ी के मालिक पेशे से व्यापारी हैं. कार के मालिक राऊ के रंगवासा में रहते है.वह अपने किसी काम से देवास गए हुए थे. काम निपटा कर जब वह अपनी घर लौट रहे थ. इस दौरान अचानक चलती कार में आग लग गई. इसे देखकर उन्होंने तत्काल अपनी गाड़ी से कूद कर जान बचाई. अगर वो ऐसा नहीं करते तो जनहानी भी हो सकती थी. फायर बिग्रेड के सब इंस्पेक्टर ने बताया कि जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक गाड़ी काफी मात्रा में जल चुकी थी.
ये भी पढ़ें
Exclusive: पंडित प्रदीप मिश्रा के दावे को झुठलाता वीडियो वायरल, श्रद्धालुओं को फेंककर दिया रूद्राक्ष