Ujjain School News: स्कूल में गप्पे लड़ाते हैं टीचर्स, आपस में करते हैं मजाक, अब विरोध में छात्रों ने खोला मोर्चा
छात्राओं का कहना है कि स्कूल में अनुशासन का पाठ पढ़ाया जाता है मगर शिक्षक खुद समय पर नहीं आते हैं. वीडियो में छात्राओं की शिकायत और नाराजगी को देखा जा सकता है.
![Ujjain School News: स्कूल में गप्पे लड़ाते हैं टीचर्स, आपस में करते हैं मजाक, अब विरोध में छात्रों ने खोला मोर्चा Teachers Day 2022 everything is done except teaching in this school of Ujjain ANN Ujjain School News: स्कूल में गप्पे लड़ाते हैं टीचर्स, आपस में करते हैं मजाक, अब विरोध में छात्रों ने खोला मोर्चा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/05/e0245df9a9dc67f64ad711d11d3222f81662383059631129_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Teachers Day 2022: उज्जैन में शिक्षक दिवस पर छात्राओं ने शिक्षकों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. मामला बड़नगर तहसील के हायर सेकेंडरी स्कूल का है. छात्राओं की शिकायत का संज्ञान कलेक्टर आशीष सिंह ने गंभीरता से लेकर जांच कराने का आश्वासन दिया है. छात्राओं का आरोप है कि स्कूल में पढ़ाई के अलावा सब कुछ होता है. शिक्षक स्कूल में आने के बाद गप्पे लड़ाते हैं, आपस में मजाक करते हैं और शिकायत करने पर छात्राओं से बेंच साफ करवाई जाती है. छात्राओं का कहना है कि स्कूल में अनुशासन का पाठ पढ़ाया जाता है मगर शिक्षक खुद समय पर नहीं आते हैं. वीडियो में छात्राओं की शिकायत और नाराजगी को देखा जा सकता है.
शिक्षक दिवस पर छात्राओं ने खोला मोर्चा
शिक्षक निजी कार्यों पर ज्यादा समय बिताते हैं. मेघा के मुताबिक स्कूल में पढ़ाई नहीं होती है. स्कूल में आने के बाद शिक्षक इधर-उधर घूमते फिरते रहते हैं. पढ़ाने की बात शिक्षकों को नागवार गुजरती है और छात्राओं को सजा देते हैं. स्कूल आने के बाद छात्राओं को साफ सफाई का काम थमा दिया जाता है. छात्राओं ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों पर मामले को रफा दफा करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि शिकायत पर अधिकारी सिर्फ जांच की बात कहकर मामला टाल देते हैं.
शिक्षक दिवस पर अनूठा स्कूल.. पढ़ाई के अलावा सारा काम होता है उज्जैन जिले के बड़नगर तहसील के इस स्कूल में @ABPNews @abplive pic.twitter.com/D16dwJD89w
— vikram Singh jat (@vikramsinghjat7) September 5, 2022
स्कूल के शिक्षकों पर लगाए गंभीर आरोप
छात्राओं ने अब शिक्षकों के खिलाफ मैदान में उतरने की चेतावनी दी है. मेघा ने बताया कि बोर्ड परीक्षा होने के बावजूद शिक्षक पढ़ने पर गंभीरता नहीं दिखाते हैं. स्कूल के शिक्षकों ने आरोप को निराधार बताया है. गौरतलब है कि आज देशभर में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है. स्कूल, कॉलेज और शैक्षणिक संस्थानों में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. लेकिन उज्जैन की छात्राओं ने शिक्षकों की लापरवाही का विरोध किया है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)