Teachers Day 2024: मध्य प्रदेश के दो शिक्षकों को शिक्षक दिवस पर राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा. राष्ट्रपति द्रौपदू मुर्मू नई दिल्ली के विज्ञान भवन में शिक्षकों को सम्मानित करेंगी. 5 सितंबर को शिक्षक दिवस पर राष्ट्रीय शिक्षक पुस्कार समारोह आयोजित होगा.
राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए चयनित शिक्षकों में प्रशांत दीक्षित और प्रेमलता राहंगडाले का नाम शामिल है. दोनों शिक्षकों को सरकारी स्कूल में उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कार दिया जा रहा है. प्रशांत दीक्षित भोपाल में डीजल मैकेनिक ट्रेड और प्रेमलता राहंगडाले कंप्यूटर ऑपरेटर एवं प्रोग्रामिंग असिस्टेंट के छात्रों को प्रशिक्षण देते हैं.
दोनों का नाम राष्ट्रीय शिक्षक पुस्कार समारोह के लिए चयनित हुआ है. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दोनों शिक्षकों को शुभकामनाएं दी हैं. बता दें कि हर साल शिक्षक दिवस पर दिल्ली में राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार भव्य समारोह में दिए जाते हैं. इस बार भी मध्य प्रदेश के उत्कृष्ट शिक्षकों को पुरस्कार दिये जाने की घोषणा हुई है. पूर्व में मध्य प्रदेश से अलग-अलग जिलों के तीन शिक्षकों को पुरस्कार दिये जाने का ऐलान हो चुका है. तीन शिक्षकों को सरकारी स्कूल में उत्कृष्ट कार्य के लिए यह पुरस्कार मिल रहा है.
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पुरस्कार प्राप्त करने वाले शिक्षकों को दी बधाई
अब औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई), भोपाल के दो शिक्षकों को भी सम्मान मिलने की घोषणा हो गई है. राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित होने वाले दोनों शिक्षकों को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बधाई दी है. उन्होंने कहा है कि औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का स्किल डेवलपमेंट के अलावा औद्योगिक विकास में भी बड़ा योगदान है. संस्थान से पढ़कर निकले कई छात्रों ने औद्योगिक क्षेत्र से लेकर बड़ी इकाइयां तक भी खोलते हैं.