Watch: एशिया कप में पाकिस्तान पर भारत की जीत के बाद कतर में सड़क पर मना जश्न, देखें वीडियो
भारत और पाकिस्तान का मैच दोनों ही देशों के लिए किसी जंग से कम नहीं होता. एशिया कप में टीम इंडिया की जीत का जश्न विदेशी सरजमीन पर भी मनाया गया. कतर से खंडवा के एक शख्स ने एबीपी न्यूज को वीडियो भेजा है.
![Watch: एशिया कप में पाकिस्तान पर भारत की जीत के बाद कतर में सड़क पर मना जश्न, देखें वीडियो Team India defeated Pakistan in Asia Cup 2022 grand victory celebration in Qatar see video ANN Watch: एशिया कप में पाकिस्तान पर भारत की जीत के बाद कतर में सड़क पर मना जश्न, देखें वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/29/fb56b3a6537a52b080f2b0c2f121eca71661776514686211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Asia Cup 2022, IND vs PAK: एशिया कप-2022 के महाकुबाले में भारतीय टीम (Team India) ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया. टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए भारत की झोली में जीत डाल दी. हार्दिक के शानदार छक्के की बदौलत मुकाबले का नक्शा बदल गया. आखिरी तीन गेंदों में जीत के लिए भारत को 6 रनों की दरकार थी. विनिंग सिक्स के साथ देश विदेश में भारत की जीत का डंका बज गया. विदेश में रह रहे भारतीयों ने भी जीत का जमकर जश्न मनाया. कतर (Qatar) से आए एक वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह भारतवासी सड़कों पर तिरंगा लहरा कर जीत की खुशी का इजहार कर रहे हैं.
टीम इंडिया की जीत के जश्न का कतर से आया वीडियो
भारत और पाकिस्तान का मैच दोनों ही देशों के लिए किसी जंग से कम नहीं होता है. भारत के हर नागरिक की एक ही उम्मीद रहती है कि देश का परचम किसी भी हाल में झुकने ना पाए. एशिया कप 2022 में एक बार फिर भारत और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने हुई. कांटे की टक्कर के मैच में हार्दिक पांड्या ने छक्का मारकर भारत के सिर विजय का सेहरा बांधा. पूरा देश भारत की जीत की खुशी में झूमने-गाने लगा. लोग सड़कों पर तिरंगा लेकर निकल गए. देशभक्ति गीतों पर प्रशंसक झूमने लगे. ऐसी तस्वीर सिर्फ भारत से ही नहीं बल्कि पूरे विश्व से दिखाई दी.
#INDvsPAK #पाकिस्तान पर भारत की जीत के बाद #UAE यूएई में मना जश्न ढोल नगाड़े लेकर सड़क पर नाचते नजर आए #भारतीय, #खंडवा के मोइन सिद्दीकी ने @ABPNews के लिए भेजा वीडियो और संदेश @abp #HardikPandya @PMOIndia #TeamIndia #IndiaVsPakistan pic.twitter.com/eUjpo8LorM
— Shaikh Shakeel (@ShakeelABP) August 29, 2022
भारतीयों ने देर रात तक की आतिशबाजी, बांटी मिठाई
कतर में रह रहे खंडवा (Khandwa) के रहने वाले मोइनउद्दीन सिद्दीकी ने भारत की जीत का जश्न मनाते हुए वीडियो भेजा है. वीडियो में भारतीय मूल के लोग सड़कों पर तिरंगा लेकर नाचते गाते नजर आ रहे हैं. वतन से दूर भारत के लोगों में जीत का जबरदस्त उत्साह दिखाई दे रहा है. मोइनुद्दीन सिद्दीकी ने बताया कि एशिया कप में पाकिस्तान पर भारत की जीत के बाद करामा, बर दुबई और मीना बाजार एरिया में लोगों ने खुशी का इजहार किया. भारतीय टीम इंडिया की जीत के बाद सड़कों पर तिरंगा झंडा लेकर निकल गए. उन्होंने ढोल ताशे और नगाड़े बजाने शुरू कर दिए. देर रात तक जश्न मनाते हुए आतिशबाजी भी की गई. एक दूसरे को मिठाई खिलाकर भारतीयों ने खुशी का इजहार किया.
MP News: विधानसभा चुनाव में BJP को मात देने के लिए कांग्रेस ने कसी कमर, तैयार किया ये फार्मूला
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)