Ujjain News: गर्मी से राहत पाने के लिए स्विमिंग पूल में तैरने में पहुंचा एक किशोर डूब गया.  यह घटना स्मार्ट सिटी उज्जैन में घटित हुई. इस घटना को लेकर लोगों ने स्विमिंग पूल की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए हैं. पूरे मामले में कोतवाली थाना पुलिस जांच कर रही है.  उज्जैन के आगर मार्ग में रहने वाला तनवीर फारूकी नामक 17 वर्षीय किशोर स्मार्ट सिटी उज्जैन के स्विमिंग पूल तैरने में पहुंचा था. वह स्विमिंग पूल में हादसे का शिकार हो गया. स्विमिंग पूल में किशोर की जान जाने के बाद इसे अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया है. पूरे मामले को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पर लोगों ने बड़े सवाल खड़े किए हैं, जिनके जवाब तलाशे जा रहे हैं. 


पूल का पानी गंदा होने से हुआ हादसा
स्विमिंग पूल पहुंचे घनश्याम शर्मा ने आरोप लगाया कि पुल का पानी बहुत गंदा है, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है. स्विमिंग पूल का पानी साफ होना चाहिए ताकि भूतल तक नजर आ सके लेकिन ऐसा कोई इंतजाम नहीं था. अपने बच्चे के साथ स्विमिंग पूल पहुंचे राजेंद्र सिंह चर्चा के दौरान बताया कि स्मार्ट सिटी कार्यालय द्वारा यह स्विमिंग पूल तैयार किया गया है. 


इसे कुछ दिन पहले ही नगर निगम को सौंपा गया है. नगर निगम द्वारा प्रतिमाह 1180 रुपए किराया लिया जा रहा है. इसके बावजूद सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं है. इस हादसे से परिजनों के मन में काफी डर है. नगर निगम के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि यहां पर लगभग दो हजार लोगों ने सदस्यता ले रखी है.


पुलिस की जांच के बाद होगी कार्रवाई
कोतवाली थाना प्रभारी अमित सोलंकी ने बताया कि तनवीर फारूकी की मौत के बाद स्विमिंग पुल को बंद कर दिया गया है. पुलिस जांच के लिए मौके पर पहुंची थी मगर स्विमिंग पूल बंद था. इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है. यदि जांच के दौरान सुरक्षा इंतजामों में कमी की बात सामने आती है तो निश्चित रूप से नियमानुसार कार्रवाई होगी.


यह भी पढ़ें:


MP News: रक्षक बना भक्षक! बार-बार पैसे मांगने पर पुलिसकर्मी ने गला घोंटकर की मासूम की हत्या


Bhopal News: आतंकी संगठनों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए NIA भोपाल में खोलेगी ब्रांच, गृहमंत्री ने दी जानकारी