एक्सप्लोरर
Advertisement
MP Weather Update: बारिश की वजह से गिरा तापमान, पड़ रही कड़ाके की ठंड, उज्जैन और शाजापुर में स्कूलों की छुट्टी
मध्यप्रदेश में 2 दिनों से बारिश हो रही जिसने राज्य का पारा गिरा दिया है. कड़ाके की ठंड की वजह से शुक्रवार को उज्जैन और शाजापुर में पहली से 8वीं कक्षा तक के छात्रों के स्कूलों की छुट्टी करनी पड़ी.
MP Weather Update: जनवरी के अंतिम सप्ताह में थोड़ी गर्माहट का एहसास होने लग जाता है लेकिन इस बार मौसम का मिजाज कुछ अलग ही नजर आ रहा है. कड़ाके की ठंड से आम लोगों का हाल बेहाल है. उज्जैन और इंदौर में तो प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों की छुट्टी तक घोषित हो गई है.
मध्यप्रदेश के भोपाल, नर्मदा पुरम, सागर, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर संभाग में कई स्थानों पर 2 दिनों से हल्की बारिश दर्ज की जा रही है. इसी के चलते तापमान में गिरावट आ रही है. मौसम में ठंडक घुलने की वजह से कोहरा भी छा रहा है. कड़ाके की ठंड के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त दिखाई दे रहा है. शुक्रवार को मध्य प्रदेश के उज्जैन और शाजापुर में स्कूलों की छुट्टी तक करनी पड़ी. उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि पहली से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों की ठंड की वजह से स्कूलों की एक दिन की छुट्टी घोषित की गई है. इसी तरह शाजापुर में भी स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है. उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने अभी कहा कि अब मौसम में थोड़ी गर्माहट की संभावना है, इसलिए शनिवार को स्कूलों की छुट्टी को लेकर फिलहाल कोई विचार नहीं है. शनिवार को स्कूल चालू रहेंगे.
फसलों को लेकर किसान अलर्ट
मध्य प्रदेश में बारिश और कड़ाके की ठंड के कारण किसान भी अलर्ट पर है. कृषि विभाग के अधिकारियों के मुताबिक फिलहाल फसलों पर अधिक नुकसान की कहीं कोई खबर नहीं आई है. मध्य प्रदेश में फिलहाल गेहूं और चने की फसल बहुतायत मात्रा में खेतों में लहलहा रही है. हालांकि सब्जियों पर कड़ाके की ठंड का थोड़ा असर जरूर देखने को मिल रहा है. किसान प्रदीप चौधरी के मुताबिक यदि कड़ाके की ठंड और बारिश का दौर आगे भी चलता है तो चने की फसल जलने की संभावना रहेगी. इससे पैदावार पर असर पड़ेगा.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion