उज्जैन: मध्य प्रदेश के उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Temple Ujjain) में होने वाली पूजा और अन्य धार्मिक आयोजनों के लाइव दर्शन (Live Darshan) व्यवस्था के लिए स्मार्ट सिटी ने निजी कंपनियों से टेंडर (Tender) आमंत्रित किए हैं. इस मामले को लेकर स्मार्ट सिटी और महाकाल मंदिर समिति के अधिकारी आमने-सामने हैं.


अभी कैसी है लाइव दर्शन की व्यवस्था


महाकालेश्वर मंदिर के लाइव दर्शन के लिए अभी तक महाकालेश्वर मंदिर समिति अधिकार देती रही है. अभी यह अधिकारी टाटा स्काई के पास है. अब स्मार्ट सिटी कार्यालय ने इसके लिए कंपनियों से टेंडर मांगे हैं. निजी कंपनियों को अपना टेंडर 30 मई तक जमा कराने को कहा गया है. उज्जैन के कलेक्टर आशीष सिंह ने इस बात की पुष्टि की है कि महाकालेश्वर मंदिर में होने वाले धार्मिक आयोजनों को मोबाइल और अन्य माध्यम से प्रचार-प्रसार के अधिकार के लिए ऑफर बुलवाए गए हैं. उन्होंने कहा कि भगवान महाकाल के भक्त विश्व भर में हैं, उन्हें ऑनलाइन दर्शन का लाभ मिलेगा. 


वहीं दूसरी तरफ महाकालेश्वर मंदिर समिति के प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ ने इसको लेकर स्पष्ट रूप से अनभिज्ञता जाहिर की. उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी की निविदा के संबंध में मंदिर समिति को कोई सूचना नहीं दी गई है. मंदिर समिति की ओर से स्मार्ट सिटी को पत्र लिखकर यह भी निवेदन किया गया है कि मंदिर के संबंध में कोई भी निविदा जारी करते समय मंदिर के प्रतिनिधि अथवा अधिकारियों को सूचित करने का कष्ट करें. दो पत्र लिखने के बावजूद इसका असर देखने को नहीं मिल रहा है.


सीईओ ने कहा, कलेक्टर महाकाल मंदिर समिति के अध्यक्ष हैं


स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आशीष पाठक ने बताया कि महाकालेश्वर मंदिर समिति के अध्यक्ष कलेक्टर आशीष सिंह हैं. उनकी सहमति से टेंडर आमंत्रित किए गए हैं. इस योजनपर जो भी आय-व्यय होगा, वह महाकाल मंदिर समिति की ओर से किया जाएगा. स्मार्ट सिटी कार्यालय द्वारा केवल टेंडर बुलवाने में सहयोग किया जा रहा है. प्रशासक द्वारा लिखे गए पत्र को लेकर उन्होंने अनभिज्ञता जताई. 


वेबसाइट के माध्यम से होते हैं दर्शन


महाकालेश्वर मंदिर समिति की आधिकारिक वेबसाइट है. उस पर लाइव दर्शन किए जा सकते हैं. इसी व्यवस्था को आगे बढ़ाने के लिए टेंडर बुलवाए गए हैं. आगे यह भी योजना है कि महाकाल मंदिर का पूरा परिसर और भव्यता भी वेबसाइट के माध्यम से दिखाई जा सके. 


यह भी पढ़ें


MP Board Result 2022 Toppers: एमपी बोर्ड रिजल्ट में लड़कियों का जलवा, 10वीं -12वीं, दोनों में मारी बाजी


Chhindwara News: स्वास्थ्य मेले में नेता और डॉक्टर की भिड़ंत का वीडियो हुआ वायरल, पूर्व मंत्री ने लांघी मर्यादा