भोपाल:सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में इन दिनों बंदरों ने आतंक मचा रखा है.इन बंदरों से एसटीआर प्रबंधन खासा परेशान हो गया है.जगह-जगह पिंजरे लगाकर इन बंदरों को पकड़ा जा रहा है.एसटीआर प्रबंधन के मुताबिक अब तक रेस्क्यू टीम ढाई सौ से अधिक बंदर पकड़ चुकी है.


बता दें कि हिल स्टेशन पचमढ़ी पहुंचने वाले पर्यटकों की पहली पसंद मटकुली होता है.लेकिन इन दिनों मटकुली में बंदरों ने अपना आतंक मचा रहा है.यहां आने वाले पर्यटकों को बंदरों की वजह से बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.बंदर पर्यटकों के हाथों में रखी खाद्य सामग्री लेकर भाग रहे हैं तो वहीं दुकान भी इनसे खासे परेशान है. दुकानदार पिंजरों में खाद्य सामग्री रख रहे हैं.


अब तक ढाई सौं बंदरों का रेसक्यू
सतपुड़ा टाइगर रिजर्व प्रबंधन पर्यटकों की परेशानियों को देखते हुए बंदरों का रेस्क्यू करा रहा है. एसटीआर की रेस्क्यू टीम अब तक ढाई सौ से अधिक बंदरों का रेस्क्यू कर चुकी है. रेस्क्यू टीम ने बकायदा बंदरों को पकड़ने के लिए मटकुली में जगह-जगह पिंजरे लगवा रखे हैं. इन पिंजरों में खाने पीने की चीजे रखी जा रही हैं.खाने पीने के लालच में बंदर इन पिंजरों में फंस रहे हैं.जिन्हें रेस्क्यू टीम दूर जंगलों में छोडक़र आ रही है.


नए साल के जश्र की तैयारी
सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर संदीप फैलोज के मुताबिक साल 2022 का अंतिम महीना चल रहा है.कोरोना महामारी की वजह से बीते दो साल से नए जश्न काफी फीका था.लेकिन अब बड़ी संख्या में पर्यटक सतपुड़ा टाइगर रिवर्ज घूमने के लिए आएंगे.पर्यटकों को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए ही बंदरों का रेस्क्यू कराया जा रहा है.अब तक ढाई सौ से अधिक बंदरों को पकड़ कर जंगल छुड़वा दिया है.


ये भी पढ़ें


Jabalpur News: सड़क किनारे बने धर्मस्थल न हटाने पर हाई कोर्ट सख्त,अफसरों को दी अवमानना की कार्रवाई की चेतावनी