Indore News: एक्सीडेंट के बाद खाकी पर हमला करने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लगवाई उठक-बैठक
इंदौर के एरोड्रम पुलिस ने पुलिस जवान की लठ से पिटाई करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद जिस स्थान पर आरोपी ने पुलिस जवान की पिटाई की थी वही पुलिस ने आरोपी को जुलूस निकालकर कर लगवाई उठक बैठक.
Indore News: इंदौर के एरोड्रम पुलिस (aerodrome police) ने पुलिसकर्मी की लाठी से पिटाई करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद पुलसि ने आरोपी का जुलूस निकालकर कर उठक बैठक लगवाई. दरअसल पूरी घटना इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र के व्यंकटेश नगर की है. यहां गांधीनगर थाने में आरक्षक जय प्रकाश जायसवाल शुक्रवार दोपहर अपनी ड्यूटी खत्म कर अपने परिजनों को लेने रेलवे स्टेशन लेने जा रहे थे. इस दौरान व्यंकटेश नगर में रहने वाले दिलीप प्रजापत और पुलिस कर्मी जय प्रकाश की गाड़ी आपस मे टकरा गई. जिस पर दोनों में जमकर विवाद हो गया.
विवाद इतना बढ़ गया कि अरोपी दिलीप ने पुलिस जवान जय प्रकाश पर पहले सर पर ईंट मारी. उसके बाद आरोपी ने पुलिस जवान की डंडे से जमकर पिटाई कर दी. राहगीरों ने इस घटना की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. साथी पुलिसकर्मी पर हुए हमले के बाद पुलिस भी आरोपी को खोजने में जुट गई.
आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस उसे वहीं ले गई जहां उसने पुलिसकर्मी को मारा था. इसके बाद पुलिस ने उठक बैठक लगवाए. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने कथित तौर पर आरोपी से यह भी कहवालाया "अपराध करना पाप है. पुलिस हमारी बाप है."
यह भी पढ़ें-
MP News: चित्रकूट में होगा मंदाकिनी और नर्मदा का मिलन, सीएम शिवराज बोले- डैम बनाकर लाया जाएगा पानी