इंदौर:
कुन्नूर हेलीकॉप्टर क्रैश घटना में गंभीर रूप से घायल  हुए कैप्टन वरुण सिंह  एक सप्ताह तक जिंदगी ओर मैत  की जंग लड़ने वाले के बाद 15 दिसंबर को जिंदगी की जंग हार गए. ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का शुक्रवार को भोपाल में अंतिम संस्कार किया जाएगा. आज वायुसेना के विशेष विमान से उनके पार्थिव शरीर को भोपाल लाया जाएगा. इसके पहले बेंगलुरू के एयर फोर्स बेस पर वायुसेना के अधिकारियों ने शहीद  को अंतिम विदाई दी.


वरूण सिंह ने 15 दिसंबर को इंदौर आने का किया था वादा


वरुण सिंह का इंदौर से गहरा नाता रहा है. वरुण की शादी 2008 में इंदौर के 1/3 साउथ तुकोगंज में रहने वाली गीतांजलि से हुई थी. उनके दो बच्चे हैं एक बेटा रिद्धिमान और एक बेटी आराध्या. दोनों का जन्म इन्दौर में ही हुआ . वह हमेशा से ही अपनी छुट्टियों में इंदौर जरूर आते थे. आखिरी बार वरुण सिंह करीब 1 साल पहले इंदौर अपने ससुराल पहुंचे थे. वही वरुण के ससुराल से जुड़े लोगों का कहना है कि वरुण 15 दिसंबर को इंदौर आने वाले थे और बीते दिनों उन्हें मिले शौर्य चक्र सम्मान को लेकर 23 दिसंबर को एक पार्टी का आयोजन किया जाना था.




 


वरुण एक मिलनसार और हंसमुख इंसान थे


वरुण सिंह की पत्नी गीतांजलि के चचेरे भाई संजय सिंह का कहना है कि वरुण एक मिलनसार और हंसमुख इंसान थे. जब भी इंदौर आते थे तो वे आसपास के लोगों से भी मुलाकात करते थे वहीं इंदौर के साथ-साथ महू के आस पास के पिकनिक स्थलों पर भी हमेशा घूमने जाया करते थे




वरुण सिंह 15 तारीख को आने वाले थे इंदौर लेकिन आई मौत की खबर


इन्दौर के पोहा जलेबी सहित वरुण नॉनवेज भी

से खाया करते थे, वही वरुण के शौर्य चक्र सम्मान को लेकर पूरा परिजन पार्टी की तैयारियों में जुटा हुआ था, उसी बीच वरुण की मौत की खबर से हर कोई स्तब्ध है. 23 तारीख को आयोजित होने वाली पार्टी के लिए रिश्तेदारों के आने की शुरुआत भी हो गई थी वही 15 तारीख को ही वरुण इंदौर पहुंचने वाले थे लेकिन 15 तारीख को वरुण की मौत की खबर सामने आई !


बता दे 8 दिसंबर को कुन्नूर में सेना के हेलीकॉप्टर क्रैश में गंभीर रूप से वरुण सिंह  घायल हुए थे इस हादसे में उनके साथ मौजूद देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी सहित 13 लोगों की जान चली गई थी इस हादसे में ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह अकेले जीवित बचे थे. लेकिन कल उनका भी निध हो गया. 


ये भी पढ़ें


Bihar Weather Today: बिहार में गिरने लगा पारा, पूर्णिया में धुंध बढ़ी, गया में सबसे अधिक ठंड, जानें कैसा होगा आज का मौसम


Firozabad News: पैसों की लालच में युवक ने अपने ताऊ की लड़की से की शादी, जब मामला सामने आयो तो...