MP News: दबंगों ने दूल्हे को घोड़ी चढ़ने से रोका तो 100 से ज्यादा पुलिस जवानों ने VIP सुरक्षा देकर निकलवाई बारात, जानें पूरा मामला
नीमच जिले के सरसी गांव में एक दलित युवक को अपनी शादी पर बारात गांव में निकलने को लेकर पुलिस की मदद लेना पड़ी. पुलिस ने भी दलित युवक की मदद करते हुए उसे सुरक्षा प्रदान की.
MP Police Good Gesture: देश को आजाद हुए 75 वर्ष हो गए और एक दिन पहले ही हमने 73 वा गणतंत्र दिवस जोर शोर से मनाया लेकिन आज भी इस देश मे ऐसी कई कुप्रथाएं या यूं कहें दबंगो की दबंगई गांवो में चलते दलित वर्ग शोषित और पीड़ित है. ऐसा ही एक मामला आज मप्र के नीमच जिले के सरसी गांव में देखने को मिला जहा एक दलित युवक को अपनी शादी पर बारात गांव में निकलने को लेकर पुलिस की मदद लेना पड़ी.
जी हां, यहां गांव के दबंग मीणा समाज के लोगो की दहशत के चलते दलित युवक राहुल मेघवाल ने अपनी बारात को गांव में निकलवाने को लेकर एक आवेदन पुलिस में दिया था जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और आज राहुल की बारात पुलिस के साये में गांव में निकली.
पुलिस ने दी VIP सुरक्षा
नीमच के मनासा थाना अंतर्गत ग्राम सारसी में आज दोपहर एक दलित युवक की बरात को लेकर मामला गर्माया रहा.गांव के दबंगों ने युवक के परिवार को मंदिर के सामने से घोड़ी चढ़कर बारात निकालने से मना किया था. इस पर युवक राहुल सोलंकी व उसके परिवार ने बारात निकालने के लिए पुलिस से सुरक्षा देने की मांग की थी.
इस पर पुलिस ने गांव में शादी से एक दिन पहले ही पुलिस को तैनात कर दिया गया था.गुरुवार को डीजे बजवाकर धूमधाम से दलित युवक की बारात निकाली. दलित युवक की बारात निकालने के लिए गांव में 100 से ज्यादा पुलिस के जवान तैनात किए थे. गांव में हर रूट पर जवान दिखे. आगे पुलिस जवान फ्लैग मार्च करते हुए तो बारात में बाराती डीजे की धुन पर नाचते-झूमते हुए चल रहे थे.
धूमधाम से निकली बारात
थाना प्रभारी कन्हैयालाल दांगी ने बताया कि ग्राम सारसी में बारात रोके जाने की आशंका को लेकर पुलिस और प्रशासन ने गांव में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे.इसके बाद दलित दूल्हे की बारात धूमधाम से निकाली गई. दूल्हे राहुल सोलंकी का कहना है कि दबंगों द्वारा मंदिर के सामने से घोड़ी पर बैठकर नहीं निकलने दे रहे थे साथ ही 1 दिन पूर्व रात्रि में ही मार्ग में पत्थर फेंक दिए ताकि बारात ना निकाली जा सके, लेकिन पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में बारात निकाली गई.वहीं मामले में मनासा टीआई के.एल दागी का कहना है कि गांव में ऐसा कोई माहौल नहीं है. और गांव वालों ने कोई रोक नहीं लगाई है.
यह भी पढ़ें:
MP News: मध्य प्रदेश में कोरोना को लेकर राहत भरी खबर, मरीजों की संख्या पहले से हुई कम
MP News: बस स्टॉप पर युवतियों को अश्लील इशारा करने वाले बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार