एक्सप्लोरर
The Kashmir Files: जबलपुर में युवा मोर्चा ने मुफ्त में रखा शो, तीन मल्टीप्लेक्स की 12 स्क्रीन पर दिखाई जा रही 'द कश्मीर फाइल्स'
कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार पर बनी फिल्म द कश्मीर फाइल एक राजनीतिक मुद्दा बनती जा रही है. मध्य प्रदेश में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में जाकर ये मूवी देखी और इसे लेकर बड़ा बयान दिया है.
![The Kashmir Files: जबलपुर में युवा मोर्चा ने मुफ्त में रखा शो, तीन मल्टीप्लेक्स की 12 स्क्रीन पर दिखाई जा रही 'द कश्मीर फाइल्स' The Kashmir Files Yuva Morcha organized free show in Jabalpur for 'The Kashmir Files' film ANN The Kashmir Files: जबलपुर में युवा मोर्चा ने मुफ्त में रखा शो, तीन मल्टीप्लेक्स की 12 स्क्रीन पर दिखाई जा रही 'द कश्मीर फाइल्स'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/16/8c5108f45f6c842220d24272273a6e6e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
(800 कार्यकर्ताओं ने एक साथ देखी 'द कश्मीर फ़ाइल' फिल्म)
डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की मूवी द कश्मीर फाइल (The Kashmir File) फिल्म अब देश में सामाजिक के साथ राजनीतिक मुद्दा भी बन चुकी है. सत्तारूढ़ बीजेपी की बैकिंग के चलते थियेटर में सभी शो इसी फिल्म के चल रहे है. जबलपुर में भारतीय जनता युवा मोर्चा के साथ सामाजिक संगठनों ने भी 'द कश्मीर फाइल' फिल्म देखने के लिए आज तमाम शो बुक कर लिए.
800 कार्यकर्ताओं के साथ मल्टीप्लेक्स में जाकर देखी 'द कश्मीर फ़ाइल' फिल्म
बीजेपी के छात्र संगठन ने तो करीब 800 कार्यकर्ताओं के साथ मल्टीप्लेक्स में जाकर 'द कश्मीर फ़ाइल' फिल्म एक साथ देखी. इस दौरान बीजेपी युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने थियेटर के अंदर जमकर नारेबाजी की. थियेटर के अंदर रोमांच पैदा करने वाला माहौल बन गया था. जबलपुर के तीन मल्टीप्लेक्स की तकरीबन 12 स्क्रीन पर सिर्फ यही मूवी दिखाई जा रही है.
मुफ्त शो के आयोजक भारतीय जनता युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष हर्ष तिवारी का कहना है द कश्मीर फ़ाइल फिल्म में कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार की हकीकत को बयां किया गया है और यह हकीकत आज के युवाओं को जरूर जाननी चाहिए.
![The Kashmir Files: जबलपुर में युवा मोर्चा ने मुफ्त में रखा शो, तीन मल्टीप्लेक्स की 12 स्क्रीन पर दिखाई जा रही 'द कश्मीर फाइल्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/16/b33bb97943997a50e66831752cef79aa_original.jpg)
जिस तरह से कश्मीर में पंडितों पर अत्याचार किया गया,जो नरसंहार किया गया है, वह आज की पीढ़ी को पता ही नहीं है. ऐसे में 'द कश्मीर फाइल' फिल्म के जरिए कश्मीर की सच्चाई को आम जनता तक पहुंचाने की बीजेपी हर संभव कोशिश करेगी.
स्कूली छात्र-छात्राओं को दिखाई गई ये फिल्म
इसके साथ ही जबलपुर सामाजिक संगठनों ने भी स्कूली छात्र-छात्राओं को 'द कश्मीर फाइल' फिल्म दिखाई. इस दौरान स्कूली छात्र-छात्रा रैली के रूप में थिएटर तक पहुंचे और फिल्म का शो देखा. फ़िल्म देखने आए युवाओं में भी फ़िल्म को कभी सराहा. कुणाल शर्मा ने फ़िल्म देखने के बाद कहा कि कश्मीर को लेकर उन्हें अब तक ऐसी को जानकारी ही नही थी लेकिन फ़िल्म देखकर उनको कश्मीर की अवाम के साथ हुए अत्याचार की जानकारी मिली है.यह फ़िल्म बहुत मार्मिक है.फ़िल्म का हर दृश्य मन को झकझोर देता है.
इसे भी पढ़ें:
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
इंडिया
आईपीएल
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)