(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP Politics: एमपी में टैक्स फ्री हुई The Kerala Story, सीएम शिवराज बोले- 'लव जिहाद, धर्मांतरण और आतंकवाद...'
The Kerala Story Controversy: सीएम शिवराज ने इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है. उन्होंने कहा कि ये फिल्म समाज में जागरूकता फैलती है. कांग्रेस ने कहा कि ये फिल्म सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ती है.
The Kerala Story Tax Free in MP: मुख्य्मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो के माध्यम से बताया कि The Kerala story फिल्म समाज में जागरूकता फैलती है. उन्होंने कहा कि "लव जिहाद, धर्मांतरण और आतंकवाद के षड्यंत्र को उजागर करती है. उसके घिनौने चेहरे को सामने लाती है" .
इस फिल्म को मध्य प्रदेश के सिनेमा घरों में टैक्स फ्री कर दिया गया है. ये फिल्म शुक्रवार (5 मई 2023) को रिलीज हो चुकी है. रिलीज से पहले ही ये फिल्म विवादों में घिरी हुई थी. इस फिल्म की चर्चा इस कदर थी कि आज से 10 दिन पहले 26 अप्रैल को रिलीज हुए इसके ट्रेलर को अब तक 2 करोड़ लोगों ने देख लिया है. और रिलीज के बाद सिर्फ एक दिन में (5 मई 2023) ही ये फिल्म 8 करोड़ रुपये कमाई है.
सीएम का पूरा बयान
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि "The Kerala story लव जिहाद, धर्मांतरण और आतंकवाद के षड्यंत्र को उजागर करती है. उसके घिनौने चेहरे को सामने लाती है, क्षणिक भावुकता में जो बेटीयां लव जिहाद के जाल में उलझ जाती हैं, उनकी कैसे बर्बादी होती है ये फिल्म बताती है. आतंकवाद के डिजाइन को भी ये फिल्म उजागर करती है, ये फिल्म हमें जागरूक करती है. मध्यप्रदेश में पहले ही हमने धर्मांतरण के खिलाफ कानून बनाया है, लेकिन ये फिल्म जागरूक करती है. इस फिल्म को सबको देखना चाहिए, बालकों को भी देखना चाहिए, बच्चों को भी देखना चाहिए, बेटियों को भी देखना चाहिए और इसलिए मध्य प्रदेश शासन इस फिल्म को टैक्स फ्री कर रहा है."
फिल्म पर राजनीति तेज
इस फिल्म पर राजनीति इतनी तेज हो चुकी है कि ये फिल्म राष्ट्रीय स्तर पर चुनावी अखाड़ा बन चुका है. इस फिल्म पर कांग्रेस ने अपना पक्ष स्पष्ट करते हुए कहा कि ऐसी फिल्मों पर रोक लगा देनी चाहिए क्योंकि ऐसी फिल्में समाज का सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ती हैं. वहीं शुक्रवार (5 मई 2023) को पीएम मोदी ने भी कर्नाटक चुनाव के एक जनसभा में बोला की ' The kerala story फिल्म ने केरल में आतंकी साजिश का खुलासा किया है '.
आपको बता दें कि इस फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग को लेकर केरल हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी लेकिन कोर्ट ने The Kerala Story की रिलीज पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था.
यह भी पढ़ें: Exclusive: ज्योतिरादित्य सिंधिया को कांग्रेस ने क्यों नहीं बनाया था सीएम? आचार्य प्रमोद कृष्णम ने दिया ये जवाब