Kailash Vijayvarigya on The Kerala Story: बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय आज इंदौर के एक थियेटर में 'द केरल स्टोरी' फिल्म देखने पहुंचे. फिल्म को लेकर उन्होंने कहा कि हर वर्ग के लोगों को यह फिल्म देखनी चाहिए. बता दें कि यह फिल्म केरल की उन 3 हजार महिलाओं की जिंदगी पर आधारित है जिन्हें कथित तौर पर इस्लामी कट्टरपंथियों द्वारा कट्टरपंथी बनाया गया था.


'लव-जिहाद का उद्देश्य आतंकवाद'


फिल्म देखने के बाद कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि लव-जिहाद का उद्देश्य आतंकवाद है. उन्होंने कहा कि लव जिहाद का उद्देश्य आतंकवाद है, यदि इस उद्देश्य से लव जिहाद होता है तो समाज, देश और दुनिया के लिए यह खतरनाक है. बीजेपी नेता ने कहा कि द केरल स्टोरी फिल्म को राजनीतिक दृष्टि से नहीं बल्कि समाज की जागृति दृष्टि से देखना चाहिए. उन्होंने कहा कि केरल और पश्चिम बंगाल ऐसे राज्य हैं जहां बड़े पैमाने पर धर्म परिवर्तन हो रहा है.


शशि थरूर पर भी साधा निशाना


द केरल स्टोरी में दिखाई गई कहानी को लेकर कैलाश विजयवर्गीय ने तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस के सांसद शशि थरूर को भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि शशि थरूर सो रहे हैं, उन्हें एक जागरूक जनप्रतिनिधि की भूमिका निभानी चाहिए. उन्होंने कांग्रेस को अल्पसंख्यकों की पार्टी भी बताया.


यहां यह जानना जरूरी है कि पहले द केरल स्टोरी को उन 32000 महिलाओं की कहानी के तौर पर वर्णित किया गया था जिन्हें कथित तौर पर इस्लामी कट्टरपंथियों द्वारा कट्टरपंथी बनाया गया था, लेकिन बाद में इस आंकड़े को लेकर इंटरनेट पर विरोध शुरू हो गया, लोगों ने इस संख्या को भ्रामक बताया जिसके बाद इस संख्या को बदलकर 3 हजार किया गया. बता दें कि रिलीज होने के बाद दो दिनों के अंदर यह फिल्म लगभग 20 करोड़ रुपए कमा चुकी है. 


यह भी पढ़ें: MP News: चुनाव से पहले BJP की बढ़ी मुसीबत? सज्जन सिंह वर्मा का दावा- 'कई बड़े नेता कांग्रेस के संपर्क में, आने वाले दिनों में...'